Agnipath Scheme Row: देश भर में अग्निपथ योजना को लेकर बवाल मचा हुआ है. विभिन्न राज्यों में छात्र योजना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच मध्य प्रदेश के इन्दौर के राउ से विधायक जीतू पटवारी ने कटाक्ष किया है. उन्होंने अग्निपथ योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर घेरते हुए योजना से होने वाले दुष्परिणामों को लेकर सोशल मीडिया पर बयान जारी कर विरोधी जहिर किया है.
जीएम ने 2 करोड़ रोजगार देने की बात कही थी
देशभर में अग्निपथ योजना को लेकर चल रहे विवाद में मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी ने योजना का विरोध करते हुए कहा है , "प्रधानमंत्री ने हर साल 2 करोड़ रोजगार देने की बात कही थी. अब आठ साल बाद नींद खुली है. सेना में युवाओं को चार साल के लिए नौकरी देने की अग्निपथ नाम से योजना शुरू की है. जिसमें युवा चार साल नौकरी करेगा उसके बाद फिर घर भेज दिया जाएगा. यह रोजगार के लिए योजना है, या अग्नि योजना है या अग्निपथ योजना देश में आग लगाने के लिए है.
कौन सा तंत्र जो अग्निपथ योजना लेकर आया
वहीं जीतू पटवारी ने कहा, "पीएम मोदी ने आप से नोटबंदी करवाई, जीएसटी गलत तरीके से लगवाई, काला धन लाने की बात कही दी थी. अब वह कौन सा तंत्र काम कर रहा है, जो अग्निपथ योजना लागू करने के विचार आपके मन में लेके आया? देश की अर्थव्यवस्था और किसानों के जो हाल हुए, युवा बेरोजगार हैं, घर-घर में हर एक परिवार का साथी दुखी है. उनके साथ आप इस तरीके का मजाक क्यों कर रहे हैं."
ऐसी योजना ब्रम्हांड में नहीं'
उन्होंने आगे कहा, "आपसे अनुरोध है सरकार का दायित्व होता है कोई भी योजना लेकर आएं युवाओं को रोजगार दें. सरकार होती ही इसीलिए है. आपने प्रयास किया इसके लिए साधुवाद, पर इस तरीके का एक आइडिया अपने आप में शर्मसार है. जिसमें रोजगार के नाम से युवाओं के साथ मजाक किया जाता है. मोदी जी फिर से विचार करो अग्नीपथ योजना जरूर लागू करें, एक लाख युवाओं को रोजगार दो सेना में भर्ती करवाओ पर पूर्ण कालीन करवाओ यह चार साल के लिए विश्व में एक तरीके का नया आयाम ब्रह्मांड में कोई ऐसा काम नहीं हुआ जो दिहाड़ी मजदूरी योजना लेकर आए. यहां इस पर फिर से पुनर्विचार होना चाहिए."
योजना का हो रहा विरोध
बता दें कि जिस तरह से देशभर में केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना का विरोध छात्रों द्वारा किया जा रहा है, जिसे लेकर विपक्षी राजनीतिक दलों को भी केंद्र सरकार पर हमला करने का मौका मिल गया है. उसी कड़ी में जितू पटवारी द्वारा भी अग्निपथ योजना को लेकर सरकार पर कटाक्ष किया गया है.
MP News: कई जिलों में शौच के लिए अब भी बाहर जाने को मजबूर ग्रामीण, 2019 में मध्य प्रदेश बना था ODF