Madhya Pradesh: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज यानि गुरुवार को जबलपुर में पार्टी कार्यकर्ता आशीष अहिरवार के घर चाय पीने पहुंचे तो न केवल वह बल्कि उसका पूरा परिवार गदगद हो गया. जेपी नड्डा के घर आने से पार्टी का कार्यकर्ता काफी खुश दिखे. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उनके साथ मौजूद रहे.
कार्यकर्ता घर चाय-नाश्ता किया
संस्कारधानी जबलपुर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सुबह होते ही कार्यकर्ताओं से मुलाकात और बैठकें शुरू कर दीं. रांझी में कार्यकर्ताओं की बैठक के तत्काल बाद जेपी नड्डा सीधे घमापुर चौक में रहने वाले बीजेपी आईटी सेल के पदाधिकारी आशीष अहिरवार के घर पहुंचे. बीजेपी सुप्रीमो के साथ प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सांसद राकेश सिंह ने भी आशीष के घर चाय-नाश्ता किया. बीजेपी के प्रमुख नेताओं के एक साधारण कार्यकर्ता के घर पहुंचे तो पूरे क्षेत्र में चर्चा शुरु हो गई.
ज्योतिरादित्य सिंधिया घर के किचन में पहुंचे
इस दौरान बीजेपी नेताओं ने आशीष के परिवार के सदस्यों के साथ वक्त भी बिताया और उनका हाल-चाल जाना. इसी दौरान केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया घर के किचन में पहुंच गए और इसी दौरान उन्होंने आशीष के बच्चे को गोद मे उठाकर चूम लिया. बीजेपी के बड़े नेताओं के घर आने की खबर से पूरा परिवार उनके स्वागत के लिए जुट गया था. आशीष अहिरवार की माता और उनकी पत्नी ने अपने हाथों से सभी के लिए चाय और नाश्ता बनाया. सभी बीजेपी नेता आशीष के घर तकरीबन 40 मिनट तक रहे. इस दौरान घर का माहौल काफी हंसी खुशी भरा था.