Jabalpur News: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में सेवा विस्तार पर जेपी नड्डा को चारों तरफ से बधाइयां मिल रही हैं. पार्टी द्वारा नड्डा पर फिर से भरोसा जताने पर पूरे देश के कार्यकर्ताओं में तो उत्साह है ही, साथ में मध्य प्रदेश और जबलपुर में भी बेहद खुशी का माहौल है. ये जानने से पहले कि आखिर जेपी नड्डा का जबलपुर से क्या कनेक्शन है, पार्टी के इस फैसले पर रख नजर डाल लेते हैं.


जून 2024 तक नड्डा ही रहेंगे बीजेपी के अध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दौरान लिए गए इस फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "पार्टी अध्यक्ष के रूप में नड्डा जी का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ा दिया गया है. उनके पूरे नेतृत्व में पार्टी के संगठन ने बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक 'सेवा ही संगठन' के सिद्धांत पर काम किया है. मैं पार्टी की ओर से नड्डा जी को उनके प्रतिबद्ध नेतृत्व और योगदान के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं और उनके भावी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देता हूं."


जेपी नड्डा को मिल रहे बधाई संदेश
पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट पर अमित शाह द्वारा इस फैसले की जानकारी देते ही जेपी नड्डा को बधाई देने का क्रम भी शुरू हो गया है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करके जेपी नड्डा को बधाई देते हुए कहा कि, @JPNadda जी को हार्दिक बधाई. इस निर्णय के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, आदरणीय @AmitShah जी सहित शीर्ष नेतृत्व का आभार. आदरणीय नड्डा जी के नेतृत्व में बीजेपी वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में विजय की नई इबारत लिखते हुए वर्ष 2019 से भी ज्यादा सीटें जीतेगी."


क्या है नड्डा का जबलपुर से नाता
यहां बता दें कि दुनिया की सबसे बड़े राजनीतिक दल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर के दामाद हैं. उनकी पत्नी मल्लिका बैनर्जी नड्डा का मायका जबलपुर में है. बैनर्जी परिवार के सुजीत बैनर्जी के मुताबिक जेपी नड्डा जब विद्यार्थी परिषद में थे, उस वक्त देवधर जी ने यह प्रस्ताव रखा था कि उनका मल्लिका बैनर्जी के साथ विवाह हो जाएगा तो अच्छा होगा. उस दौरान मल्लिका बनर्जी भी विद्यार्थी परिषद में थीं. इसके बाद यह विवाह हुआ. मल्लिका बैनर्जी जबलपुर के पुराने जनसंघ के परिवार की बेटी हैं. उनकी मां जयश्री बैनर्जी जबलपुर से सांसद और विधायक रही हैं. बैनर्जी परिवार जबलपुर के पचपेढ़ी इलाके में रहता है.


ससुराल में दो दिन रुके थे नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष के रूप में नड्डा पहली बार 1 जून 2022 को जबलपुर आये थे. यहां वे दो दिन ससुराल में ही रुके थे. 3 जून को उनकी वापसी हुई थी. बंगाली समाज में हर साल जून में जमाई षष्ठी का आयोजन होता है. इसी को ध्यान में रखते हुए उनकी पसंद का भोजन और उपहार देकर सम्मानित किया गया था. नड्डा की 90 वर्षीय सास जयश्री बनर्जी ने बताया कि इसके पहले 2018 में परिवार में जनेऊ कार्यक्रम में वे आए थे. उस समय नड्डा देश के स्वास्थ्य मंत्री थे. इसके बाद वो पार्टी की जिम्मेदारियां और कोविड के चलते नहीं आ सके. हालांकि मायके के लोग जरूर दिल्ली जाकर उनसे मुलाकात कर आए थे. पार्टी द्वारा उन्होंने दोबारा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी देने पर उनकी ससुराल में भी बेहद खुशी का माहौल है.


प्रदेश अध्यक्ष की भी है जबलपुर में ससुराल
इसी तरह मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद वी डी शर्मा की ससुराल भी जबलपुर में है. उनकी सास कांति रावत मिश्रा बीजेपी महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष रही हैं. वहीं ससुर डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा फिलहाल जबलपुर के जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति हैं.


यह भी पढ़ें: Sehore: सीएम शिवराज के गृह जिले में एसपी ने किया ऑटो चालकों का सम्मान, साथ ही बताये चालान के मायने