MP Politics: कांग्रेस प्रवक्ता ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के पूर्वजों को लेकर किया था सवाल, अब मिला ये जवाब
MP News: पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साध रही है. हाल ही में कमलनाथ ने सिंधिया को लेकर बयान दिया था.
MP News: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के बीच ट्विटर वार छिड़ गई. दरअसल श्रीनेत ने सोशल मीडिया के जरिए सिंधिया के पूर्वजों को लेकर सवाल किया था. वहीं अब सिंधिया ने सवाल पर पलटवार किया है.
नागरिग उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को कविताएं कम और इतिहास ज्याद पढ़ने की नसीहत दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "सुप्रिया श्रीनेत कविताएं कम और इतिहास ज़्यादा पढ़ें. सिंधिया परिवार के योगदान के बारे में 1857 के महान क्रांतिकारी तात्या टोपे के वंशज पराग टोपे ने अपनी किताब ऑपरेशन रेड लोटस में विस्तार से लिखा है, एक बार पढ़ने का कष्ट करें."
.@SupriyaShrinate जी, कविताएँ कम और इतिहास ज़्यादा पढ़ें। सिंधिया परिवार के योगदान के बारे में 1857 के महान क्रांतिकारी तात्या टोपे के वंशज पराग टोपे ने अपनी किताब “Operation Red Lotus” में विस्तार से लिखा है, एक बार पढ़ने का कष्ट करें । https://t.co/6Gj04giY82
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) February 11, 2023
सिंधिया ने किया था पोस्ट
आपको बतादें कि इससे पहले सुप्रिया श्रीनेत ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए पूछा था कि 1857 में पूर्वज कहां थे. दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर पर पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, "आज के दिन 1771 में, दिल्ली जीतकर हिंदुस्तान की अखण्डता की रक्षा करने के लिए, मेरे पूर्वज और प्रेरणास्त्रोत, 'द ग्रेट मराठा' कहे जाने वाले, पाटिलबुवा महाराजा महादजी सिंधिया को इतिहास में दूरदर्शी राजनेता का सम्मान दिया गया. उनके महान शौर्य और बलिदान को कोटि कोटि नमन."
कांग्रेस हुई हमलावर
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस ज्योतिरादित्य सिंधिया को निशाने पर ले रहे हैं. हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सिंधिया को आड़े हाथों लिया था. उन्होंने कहा, हमें किसी सिंधिया की जरूरत नहीं है. सिंधिया तोप नहीं हैं और अगर होते तो ग्वालियर और मुरैना में मेयर के चुनाव नहीं हारते.
ये भी पढ़ें
MP News: 'पन्ना कलेक्टर को दिलाएं बीजेपी की सदस्यता...', जानें- कांग्रेस नेता ने क्यों लिखी चिट्ठी?