(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: चावल के दाने-दाने को मिलाकर बनाई छत्रपति शिवाजी की तस्वीर, अब ज्योतिरादित्य सिंधिया को इन दो कलाकारों की तलाश
Madhya Pradesh News: इन कलाकारों में एक का नाम विवेक वाघे है जबकि दूसरी युवती वर्षा नायर है. दोनों की प्रोफाइल में और भी कई कलाकारी के नमूने देखने को मिले.
Bhopal News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ऐसे दो युवा कलाकारों की तलाश है, जिन्होंने 52 घंटों की अथक मेहनत के बाद चावल के दानों से छत्रपति शिवाजी की ऐसी तस्वीर बनाई, जिसे देखकर हर कोई दंग रह जाए. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया के जरिए दोनों कलाकारों से मिलने की इच्छा जताई है और संपर्क करने को कहा है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक और युवती चावल के दानों से छत्रपति शिवाजी की तस्वीर बना रहे हैं. सबसे पहले उन्होंने चावल को कढ़ाई पर रोस्टेड किया. इसके बाद चावल के दानों को अलग-अलग रंग के हिसाब से छांटकर अलग कर लिया. इस प्रकार सफेद से लेकर भूरे और काले चावल के दाने अलग किए गए.
सिंधिया ने जताई मिलने की इच्छा
कलाकारों ने बड़े ही रोचक ढंग से धीरे-धीरे एक-एक दाने को जमा कर छत्रपति शिवाजी की ऐसी तस्वीर बनाई जो वास्तव में चौंकाने वाली है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि "मैं इन महान कलाकारों की अद्भुत कला को नमन करता हूं, इन कलाकारों से जुड़ने की इच्छा है. कृपया संपर्क करें". केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वीडियो शेयर करते हुए यह भी लिखा है, "छत्रपति शिवाजी महाराज को अपनी कला के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित करने का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है"
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस कलाकार की है तलाश @ABPNews @abplive pic.twitter.com/aHV6zoFc86
— vikram Singh jat (@vikramsinghjat7) March 17, 2023
आखिर कौन हैं यह दोनों कलाकार
जब एबीपी न्यूज ने दोनों कलाकार के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की तो पता चला कि सबसे पहले का वीडियो फरवरी माह में इंस्टाग्राम पर शेयर हुआ था. इस वीडियो को "whartever" नाम से प्रोफाइल बनाने वाले दो लोगों ने शेयर किया था. इसमें एक का नाम विवेक वाघे है जबकि दूसरी युवती वर्षा नायर है. दोनों की प्रोफाइल में और भी कई कलाकारी के नमूने देखने को मिले. संभवत: यह दोनों वे ही कलाकार हैं, जिनसे ज्योतिरादित्य सिंधिया मिलना चाहते हैं. दोनों ने अपनी इसी प्रोफाइल नाम से यूट्यूब पर भी वीडियो शेयर किया है जिसमें तस्वीर बनाने का पूरा क्रम दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ें
MP News: 'बिना रिश्वत के नहीं हो पा रही अनुकंपा नियुक्ति', कांग्रेस का शिवराज सरकार पर बड़ा आरोप