जबलपुर: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि वो अब अपने अतीत पर बात नहीं करेंगे. उनका कहना है कि अतीत पर बात करना अपना समय खराब करना है. जबलपुर आए सिंधिया ने कहा कि वो अब अपने केवल वर्तमान और भविष्य पर ही बात करेंगे. 


कन्या पूजन से समारोह की शुरुआत


जबलपुर आए सिंधियां ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा, "मैं अपने अतीत यानी कांग्रेस पर बात करके अपना समय खराब नहीं करुंगा.अब मैं सिर्फ वर्तमान और भविष्य की बात करूंगा". उनसे कांग्रेस से जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने यह बात कही. जबलपुर में गरीब कल्याण सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिरकत की. कार्यक्रम की शुरुआत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कन्या पूजन से की. मानस भवन में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में बीजेपी के तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में केंद्रीय योजनाओं के हितग्राही शामिल हुए.


इस मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज एक महत्वपूर्ण दिवस है,जब देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 8 साल पूरे हो रहे हैं. सरकार जन कल्याण, गरीब कल्याण के लिए पूरी तरह से समर्पित है.उन्होंने कहा कि 8 साल के इस सफर में रोजाना तेजी आ रही है. कोरोना काल का सामना हमने पूरी ताकत से किया है. इसके बावजूद भी देश की आर्थिक विकास में तेजी देखी गई है.


जनता को कितना मिला सरकारी योजनाओं का लाभ


सिंधिया ने कहा कि सभी योजनाओं का 100 फीसदी लाभ जनता को प्राप्त हो,यही सरकार का लक्ष्य है.वही उन्होंने वर्तमान में कांग्रेस के हालातों पर कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया. सिंधिया से जब यह सवाल पूछा गया कि देश में कांग्रेस के वर्तमान के हालातों को किस तरह से देखते हैं,जिस पर सिंधिया ने कहा, ''जो मेरा अतीत है उस पर मैं कोई भी टिप्पणी करना नहीं चाहता.सिंधिया ने कहा है कि जो मेरे जीवन का अतीत है उस पर में कुछ भी नहीं कहूंगा.''


यह भी पढ़ें


MP Panchayat Election: जिला पंचायत अध्यक्ष पद की आरक्षण प्रक्रिया पूरी, जानिए आपके जिले में किस वर्ग का होगा अध्यक्ष


MP NEWS: राज्यसभा चुनाव में बीजेपी ने सुमित्रा बाल्मीकि को बनाया उम्मीदवार, इन वर्गों की साध रहा रहा है सत्ताधारी दल