MP Cricket Association: क्रिकेट की सियासी पिच पर अब तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान (Kartikey Singh Chouhan) ही दिलचस्पी दिखा रहे थे. वहीं अब इस पिच पर प्रदेश के दूसरे दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के बेटे महाआर्यमन की भी एंट्री हो गई है. महाआर्यमन सिंधिया (Mahaaryaman Scindia) को मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की छह सदस्यीय टीम में शामिल किया गया. बता दें कि महाआर्यमन के दादा माधवराव सिंधिया (Madhavrao Scindia) और पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इससे पहले एमपीसीए के अध्यक्ष रह चुके हैं. 


दरअसल, शनिवार को एसोसिएशन की वार्षिक साधारण सभा की बैठक में उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हुए. होलकर स्टेडियम में एजीएम की बैठक भी हुई. इससे पहले ही महाआर्यमन सिंधिया की एसोएिसशन की बैठक हुई. महाआर्यमन के अलावा छह सदस्य बनाए गए. इनमें अजय द्विवेदी, संजय सोडानी, क्रिकेट कोटे से देवांग कपाडिया, सिन धोलपुरे और महिला कोटे से उन्मुख तारे के नाम को मंजूरी दी गई. 


कार्तिकेय की क्रिकेट पॉलीटिक्स


गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय चौहान भी क्रिकेट में खासी रुची रखते हैं. बीते साल ही कार्तिकेय द्वारा बुदनी विधानसभा में एक शानदार क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया था. अब फिर बुदनी विधानसभा में मुख्यमंत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ 12 दिसंबर से होगा जो 18 दिसंबर तक होगा. रेहटी में होने वाली इस प्रतियोगिता में 16 टीमें हिस्सा लेंगी. प्रतियोगिता को लेकर बीते दिनों कार्तिकेय सिंह चौहान कलेक्टर प्रवीण कुमार और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री क्रिकेट कप प्रतियोगिता के दौरान रेहटी में रोजगार मेला भी आयोजित किया जाएगा.


इस मेले में विभिन्न कंपनियां युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए अपने स्टॉल लगाएंगी. इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा अपने विभागों की योजनाओं की उपलब्धियों पर अधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इसके साथ ही हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों को प्रदान की जाएगी, ताकि अधिक से अधिक पात्र हितग्राही योजना का लाभ ले सके.


Watch: बैतूल में बोरवेल में गिरे तन्मय ने तोड़ा दम, साढ़े चार दिन चला रेस्क्यू ऑपरेशन