Tajinder Bagga Arrest: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय ने पंजाब सरकार द्वारा की गई बीजेपी नेता तेजिंदर सिंह बग्गा की गिरफ्तारी को तानाशाही और दादागिरी बताया. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बार-बार कहते हैं कि पुलिस की कमान हमें दे दो. तो क्या वे इस तरह से काम करेंगे. कैलाश ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि जब बंदर के हाथ में उस्तरा मिल जाता है तो ऐसे ही होता है.
'पुलिस बल का हो रहा दुरुपयोग'
दरअसल एक शादी समारोह में खंडवा पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मध्यप्रदेश के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय पंजाब सरकार और केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा . उन्होंने बीजेपी नेता तेजिंदर सिंह बग्गा की गिरफ्तारी पर कहा,"दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बार-बार कहते हैं कि दिल्ली को पुलिस दे दो . पुलिस देने के बाद क्या वह इस प्रकार का काम करेंगे."
उन्होंने कहा, "जब बंदर के हाथ में उस्तरा आ जाता है तो वह ऐसे ही करता है. वह किसी की भी हजामत करना शुरू कर देता है. मैं समझता हूं अरविंद केजरीवाल को राजनेता और अपराधियों को समझना चाहिए. इस प्रकार के पुलिस के दुरुपयोग को लेकर बचना चाहिए. ये अरविंद केजरीवाल की तानाशाही है, दादागिरी है."
पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें कि बीजेपी के नेता तेजिंदर सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस में शुक्रवार को गिरफ्तार कर अपने साथ पंजाब ले जा रही थी. रास्ते में पंजाब पुलिस को हरियाणा पुलिस कुरुक्षेत्र में रोक दिया था. इस बीच दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस के बीच जमकर ड्रामेबाजी होने लगी थी.
कैलाश विजयवर्गीय ने खरगोन दंगों की जांच करने आए कांग्रेस के जांच दल पर भी निशाना साधा. उन्होंने सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर कहा कि कांग्रेस का चेहरा बेनकाब हो गया है. कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है .उसी की शाय कर लोग दंगा करते हैं. कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति करती है. इसलिए सब जगह से पार्टी को नकार दिया गया है
ये भी पढ़ें