MP Urban Body Election 2022: इंदौर में बीजेपी प्रत्याशी पुष्पमित्र भार्गव के समर्थन में कैलाश विजयवर्गीय ने किया रोड शो, महाराष्ट्र के संकट पर कही यह बात
MP News: इंदौर में बीजेपी महापौर पद पर बीजेपी उम्मीदवार पुष्पमित्र भार्गव के पक्ष में कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में रोड शो किया. उन्होंने पहले से भी अधिक मतों से बीजेपी प्रत्याशी की जीत का दावा किया.
MP Nikay Chunav 2022: इंदौर में नगरीय निकाय चुनाव के लिए सभी पार्टियों का जनसम्पर्क अभियान चल रहा है. आज बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने रोड शो किया. बीजेपी ने महापौर पद के लिए पुष्पमित्र भार्गव को उम्मीदवार बनाया है. विजयवर्गीय ने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया. कांग्रेस की तरफ से महापौर पद के लिए संजय शुक्ल मैदान में हैं. कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ल जन हितैषी नीतियों का वादा लेकर चुनावी मैदान में उतरे हैं. कैलाश विजयवर्गीय ने पहले से भी अधिक मतों से बीजेपी प्रत्याशी की जीत का दावा किया.
निकाय चुनाव में उतरे कैलाश विजयवर्गीय
मीडिया से उन्होंने कहा कि इंदौर के सभी 85 वार्डों में बीजेपी पार्षदों की जीत के लिए प्रतिबद्ध है और नगर निगम परिषद में पहले से ज्यादा पार्षद बीजेपी के होंगे. अंतिम समय में मुख्यमंत्री शिवराज और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सहित बड़े नेताओं के प्रचार पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि चुनाव-चुनाव होता है और चुनाव को हम बहुत गंभीरता से लेते हैं. हमें मालूम है कि हम जीतने वाले हैं. लेकिन हमारे प्रयास कम नहीं होंगे. भारी वोट से महापौर और पार्षद की जीत का हमारा संकल्प है.
उन्होंने 'इस बार चुनाव में कांग्रेस के द्वारा वक्त है बदलाव के' नारे पर पलटवार किया. विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर के बदलाव का वक्त है. इंदौर बदल रहा है और ये सबने देखा है. हम ऑटो से मेट्रो तक आ गए हैं. गड्ढेदार सड़कों के बाद अब फोर लेन व सिक्स लेन सड़कें शहर के अंदर हैं. इसलिए बदलाव का दौर ये बात सही है पर ये इंदौर के बदलाव का दौर है. इंदौर सिर्फ सफाई में ही नहीं बल्कि ट्रैफिक, रोजगार, अच्छे पर्यावरण में भी देश में आगे हो. इसलिए हर क्षेत्र में हम काम कर रहे हैं.
महाराष्ट्र में BJP की भूमिका का किया खंडन
उन्होंने कहा कि अभी हमारा फोकस सिर्फ मध्यप्रदेश के निकाय चुनाव पर है और प्रदेश की सभी 16 निगम सीट बीजेपी की झोली में डालने के लिए काम किया जा रहा है. महाराष्ट्र की राजनीति में हो रहे उथल पुथल के सवाल पर राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि महाराष्ट्र में हमारी कोई भूमिका नहीं है. शिवसेना का आपसी झगड़ा है. हम सिर्फ देख रहे हैं कि आगे आगे होता क्या है. पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के इंदौर आने और गुजरात जाकर एकनाथ शिंदे से मुलाकात के सवाल पर विजयवर्गीय ने साफ कहा कि मैंने सिर्फ अखबारों में पढ़ा है.
MP Politics : महाराष्ट्र संकट पर छलका कमलनाथ का दर्द, कहा- मैं भी मुख्यमंत्री था सौदेबाजी कर सकता था
मेरी जानकारी में ऐसा कुछ नहीं है. उद्धव सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में अराजकता है. शिवसेना और उद्धव ठाकरे आतंक और भय फैलाना चाहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ठाकरे महाराष्ट्र को बंगाल जैसा बनाना चाहते हैं और प्रजातंत्र में उसे कोई पसंद नही करेगा. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बागी विधायकों पर कसे गये तंज को भी उन्होंने आड़े हाथ लिया. विजयवर्गीय ने कहा कि अब ममता जी कैसा स्वागत करती हैं सब अच्छी तरह से जानते हैं. मेरा भी उन्होंने बहुत स्वागत किया है.