Madhya Pradesh News: इंदौर में नगर निगम चुनाव के नामांकन दाखिल करने के आखरी दिन शनिवार को बीजेपी के इंदौर महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव के नामंकन में कैलाश विजयवर्गीय इंदौर कलेक्टर ऑफिस पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अग्निपथ योजना पर अपनी बात रखी व मीडिया के सवालों के जवाब भी दिए.
इंदौर में होने वाले महापौर चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी पर तंज कस्ते हुए बोले कैलाश विजयवर्गीय. कांग्रेस महापौर उम्मीदवार केजरीवाल को अपना रोल मॉडल मानते है. तो उन्हें अभी और सीखने और समझने की जरूरत है. अगर वो केजरीवाल को अपना रोल मॉडल मानते है तो इंदौर कि जनता उन्हें ऐसे ही नकार देगी. भारतीय जनता पार्टी के महापौर उम्मीदवार शिक्षित और शालिन है उनमें कुछ करने की इच्छा शक्ति है. हमें उम्मीद है कि इंदौर कि जनता उन्हें आशीर्वाद देगी ओर इंदौर की जनता के प्रति हमारी जो प्रतिबद्धता है हम उसे पूरा करेंगे.
अग्निपथ योजना पर क्या बोले कैलाश विजयवर्गीय
अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि वजह ये है कि देश के राजनैतिक दलों ने इसे मिसलीड किया है. देश के प्रधानमंत्री जी ने युवाओं को देश की सेना से जुड़ने का बहुत अच्छा माध्यम दिया है. मेरी भी इच्छा बचपन में थी कि मैं देश के लिए काम करू और विशेष कर सेना मे जाऊं पर मैं नहीं जा पाया. उस समय ये योजना होती तो मैं 4 साल के लिए जरूर जाता. सेना के माध्यम से देश की सेवा करने के लिए ऐसा ही एक बहुत बड़ा वर्ग है जो चाहता है कि देश कि सेवा करूं.
जो भी इस योजना से जुड़कर देश का अग्निवीर बन कर काम करेगा वो देश के लिए प्रतिबद्ध होगा. इसलिए ये देश से युवाओं को जोड़ने का एक अभियान है. साथ ही देश की सेवा करने का माध्यम भी है. आगे उन्होंने कहा हिंसा की घटनाओं की वजह रातनैतिक दल है जो इसे मिसलीड कर रहे है. जबकि ये एक बहुत अच्छी योजना है जिसे सरकार अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से लाई है. इसमें एक सप्ताह के बाद भर्ती अभियान शुरू हो जायेगा. जिसके बाद युवा नौजवान इसमें जायेंगे ओर इसका लाभ उठाएंगे और वो सभी लोग जो इस योजना को मिस लीड कर रहे है वो शर्मिदा होंगे.