Kubereshwar Dham: कुबेरेश्वर धाम की अव्यवस्थाओं पर कैलाश विजयवर्गीय का बयान, कहा- 'अगली बार से...'
MP News: कुबेरेश्वर धाम पर आए श्रद्धालुओं को भारी अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा. कुबेरेश्वर धाम पर पर्याप्त छांव के इंतजाम नहीं होने की वजह से कडक़ड़ाती धूप में लोग कथा सुनने के लिए मजबूर हो रहे थे.
Rudraksh Mahotsav 2023: सीहोर जिला मुख्यालय के कुबेरेश्वर धाम पर आयोजित सात दिवसीय रुद्राक्ष वितरण व शिवमहापुराण कथा का आयोजन समाप्त हो गया है. लेकिन इस आयोजन में फैली अव्यवस्थाओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर की पूरे देश भर में बदनामी कर दी है. आयोजन में फैली अव्यवस्थाओं से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी खासे दुखी हुए. नतीजतन विजयवर्गीय ने पंडित प्रदीप मिश्रा के मंच से ही उन्हें आश्वासन दिया कि आगामी कार्यक्रम की जिम्मेदारी हम संभालेंगे.
बता दें सीहोर जिला मुख्यालय से सात किलोमीटर दूर चितावलिया हेमा गांव में 16 फरवरी से सात दिवसीय रुद्राक्ष वितरण व शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया गया. कथा का आज 22 तारीख को समापन हो गया है. आयोजन को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा ने देश भर में आयोजित कथा के दौरान श्रद्धालुओं को सीहोर आने का निमंत्रण दिया था. पंडित मिश्रा ने कुबेरेश्वर धाम पर सभी व्यवस्थाएं किए जाने का दावा भी किया था.
लाखों लोग पहुंचे थे सीहोर
पंडित मिश्रा के आमंत्रण पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु सीहोर आ पहुंचे. प्रशासन के अनुसार पहले ही दिन 20 लाख से अधिक श्रद्धालु कुबेरेश्वर धाम पर आए. भारी तादाद में आए श्रद्धालुओं की वजह से सभी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गई. कलेक्टर प्रवीण कुमार व पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के दिशा निर्देशों में बमुश्किल अगले दिन इंदौर भोपाल हाईवे पर जाम खुल सका. कुबेरेश्वर धाम आए श्रद्धालुओं को भारी अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा. श्रद्धालु यहां पीने के पानी तक के लिए तरस गए.
सात दिन में आठ की मौत
बता दें कि कुबेरेश्वर धाम पर आए श्रद्धालुओं को भारी अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा. कुबेरेश्वर धाम पर पर्याप्त छांव के इंतजाम नहीं होने की वजह से कडक़ड़ाती धूप में लोग कथा सुनने के लिए मजबूर हो रहे थे. अव्यवस्थाओं की वजह से लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ रहा है. सात दिवसीय आयोजन में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग अपने परिजनों से बिछड़े हैं.
विजयवर्गीय ने दिया यह आश्वासन
बता दें कुबेरेश्वर धाम पर अव्यवस्थाओं के कारण देश भर में चर्चाओं में आए सीहोर की कमान अब बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय संभालेंगे. बीते दिनों रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय कुबेरेश्वर धाम पहुंचे और उन्होंने पंडित प्रदीप मिश्रा से आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय के समक्ष पंडित मिश्रा को आश्वासन देते हुए कहा कि अगली बार और बड़ा कार्यक्रम आयोजित करें और व्यवस्था की जिम्मेदारी हम पर छोड़ें.
ये भी पढ़ें
Success Story: भिंड की दो बेटियों ने सिविल जज परीक्षा में मारी बाजी, बताया सफलता का मंत्र