Indore News: 'काली' की डायरेक्टर को लेकर कालीचरण महाराज ने दिया विवादित बयान, जानें- क्या कहा?
MP News: कालीचरण महाराज ने कहा कि वो 'काली' की डायरेक्टर लीना मानिकमेकलाई और महुआ मोइत्रा के खिलाफ पुलिस को शिकायत दर्ज कराने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी पर दिए बयान पर वो अब भी कायम हैं.
इंदौर: देश भर में शॉर्ट फिल्म 'काली' के विवादित पोस्टर ('KAALI' Poster Controversy) को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. विवादित पोस्ट के विरोध में देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं सोशल मीडिया (Social Media) में भी विवादित पोस्टर को लेकर बड़ी बहस चल रही है. इस बीच महात्मा गांधी के खिलाफ विवादित बयान देकर सुर्खियों में आए कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) ने पोस्टर विवाद पर विवादित बयान दिया है.
कालीचरण महाराज ने क्या कहा
फिल्म काली का विवादित पोस्टर रिलीज होने के बाद विवादों में घिरी फ़िल्म डायरेक्ट लीना मणिमेकलाई के खिलाफ कालीचरण महाराज ने कहा, ''इस महिला को चुड़ैल कहना चुड़ैलों का अपमान है. इस तरह देवताओं के अपमान को हम सहन नहीं करेंगे और संवैधानिक रूप से कार्रवाई करेंगे.''
कालीचरण महाराज 2021 में रायपुर में आयोजित धर्म संसद में महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी कर सुर्खियों में आए थे. सुखलिया के शारदा नगर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि गांधी के मामले उन्होंने जो बयान दिया था उस पर वो अडिग हैं. उन्होंने कहा कि वो 'काली' की डायरेक्टर लीना मानिकमेकलाई और महुआ मोइत्रा के खिलाफ पुलिस को शिकायत दर्ज कराने जा रहे हैं.
राजनीति के हिंदूकरण की मांग
उन्होंने हिंदूवादी संगठनों और मंदिर के पुजारियों से मांग की है कि वो अपने-अपने थाना क्षेत्रों में शिकायत दर्ज कराएं. उन्होंने कहा कि हिंदू कट्टर हो रहा है, उसी का परिणाम है कि राम मंदिर हाथ में आ गया और धारा 370 हट गई, क्योंकि हिंदू कट्टर हिंदूवादी होकर एक ही राजा को सरकार में बार-बार बैठा रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना कहा कि वो तीसरी बार सत्ता में बैठेंगे तो काशी और मथुरा हाथ में आ जाएगा. उन्होंने कहा कि राजनीति में सारी समस्याओं के समाधान का उपाय है. राजा यदि चाहे तो धर्म का रक्षण हो सकता है. उन्होंने कहा कि हिंदुओं को मजबूत करने के लिए राजनीति का हिंदूकरण जरूरी है.
यह भी पढ़ें
Raisen News: रायसेन में सनसनीखेज मामला, किचन में लटकी मिली शख्स की लाश, नीचे पड़ा था पत्नी का शव