Ujjain News: उज्जैन में सात दिवसीय कालिदास समारोह शुरू हो गया है. समारोह में आज गायक और संगीतकार शंकर महादेवन की प्रस्तुति होगी. मध्य प्रदेश का संस्कृति विभाग, कालीदास एकेडमी और विक्रम विश्वविद्यालय संयुक्त रूप से आयोजन करा रहा है. समारोह की औपचारिक शुरुआत कल मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर के हाथों हुआ. मध्य प्रदेश के संस्कृति विभाग और कालिदास एकेडमी के साथ-साथ विक्रम विश्वविद्यालय के तत्वाधान में 7 दिवसीय कालिदास समारोह शुरू हो गया है.  कालिदास समारोह की औपचारिक शुरुआत सोमवार को मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने की.


7 दिवसीय कालिदास समारोह में जुट रहे नामी कलाकार


सात दिवसीय समारोह में देशभर के कलाकार प्रस्तुति देने के लिए आ रहे हैं. कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि गायक शंकर महादेवन की आज प्रस्तुति होगी. समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं. पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोगों की हिस्सेदारी रहेगी, इसलिए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.


गायक और संगीतकार शंकर महादवेन बांधेंगे समा


आपको बता दें कि कालिदास समारोह का रंगारंग कार्यक्रम विश्व भर में प्रसिद्ध है. अभिनेत्री ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी भी कालिदास समारोह में प्रस्तुति दे चुकी हैं. इस बार शंकर महादेवन अपने गीतों से समा बांधेंगे. कालिदास अकादमी के निदेशक डॉ संतोष पंड्या ने बताया कि शंकर महादेवन शाम 7 बजे सीधे कालीदास अकादमी पहुंचेंगे. यहां डेढ़ घंटे का कार्यक्रम रखा गया है. इसके बाद संगीतकार और गायक महादेवन भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर भी जा सकते हैं. फिलहाल कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं.


Supreme Court ने कहा- मंदिर में आरती कैसे होगी, नारियल कैसे टूटेगा, यह तय करना हमारा काम नहीं


UP MLC Election: बीजेपी में शामिल होंगे अखिलेश और मायावती के MLC, जानिए उनके नाम