Kamal Nath: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मोहन यादव सरकार को किसानों की कर्ज माफी को लेकर घेरा है. उन्होंने आरोप लगाया कि नई सरकारों ने कर्जमाफी योजना को ही बंद कर दिया है. इसके अलावा कमलनाथ ने किसानों को आयकर के दायरे में लाने की खबरों को लेकर भी चिंता जाहिर की है.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा,"किसानों से आयकर वसूलने की खबरों से हतप्रभ हूं. क़र्ज़ में डूबा देश का किसान अपनी फसलों के सही दाम के लिये संघर्ष कर रहा है और सरकार आयकर वसूलने की तैयारी में है. हमें सबसे पहले किसानों की आय सुनिश्चित करने और उन्हें कर्जमुक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाने की ज़रूरत है. मैंने अपनी अल्पकालिक सरकार में मध्यप्रदेश के 27 लाख किसानों का कर्जमाफ किया था, लेकिन नई सरकारों ने कर्जमाफी योजना को ही बंद कर दिया."
इसके साथ ही कमलनाथ में असम में राहुल गांधी के काफिले पर कथित हमले की भी निंदा की है. उन्होंने X पर लिखा "असम में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया. यह घटना निंदनीय है. बीजेपी को इस कुत्सित राजनीति से बाज आना चाहिए. कांग्रेस इस तरह की घटनाओं से डरने वाली नहीं है."
कमलनाथ ने एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि,"श्री राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर और नागालैंड के बाद अब असम राज्य से गुजर रही है. श्री राहुल गांधी हर राज्य में वहां की जनता के सबसे बड़े प्रश्न उठा रहे हैं और सरकार से उन सवालों के समाधान के लिए अपने संवैधानिक कर्तव्य का पालन करने के लिए कह रहे हैं. हर कदम पर हजारों-लाखों लोग श्री राहुल गांधी के साथ कदमताल कर रहे हैं. यह यात्रा भारतीय लोकतंत्र के सबसे बुनियादी सवालों को सीधे जनता के साथ संवाद कर किसी हल तक पहुंचाने की अभूतपूर्व कोशिश है.इस यात्रा की सफलता भारतीय लोकतंत्र में नई सुबह का आगाज करेगी."
WATCH: भोपाल की डमरू टीम की अयोध्या में शानदार प्रस्तुति देख भाव विभोर हो उठे लोग, आप भी देखें