MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी 13 मार्च को राजधानी भोपाल में शिवराज सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने जा रही है. इसके लिए सूबे के कोने-कोने से कार्यकर्ताओं को भोपाल पहुंचने के लिए कहा गया है. पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी कार्यकर्ताओं का आव्हान किया है कि 13 मार्च को भोपाल आइये, इस सोई सरकार को जगाइए.
कांग्रेस ने बेरोजगारों, किसानों, महिलाओं, आदिवासियों पर अत्याचार के मुद्दे पर चुनाव से पहले बड़े आंदोलन की योजना तैयारी की है.पिछले दिनों राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी जे पी अग्रवाल ने भी संकेत दिया था कि कांग्रेस अब सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ जन आंदोलन करेगी.
भोपाल में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
कांग्रेस के राज भवन के घेराव पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सवाल उठाने का जवाब भी कमलनाथ ने दिया है. उन्होंने कहा, "पहली बात तो यह समझ लीजिए की विधानसभा में चर्चा से ना सिर्फ आपकी सरकार भागती है, बल्कि किसानों का मुद्दा उठाने पर आपने कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी को असंवैधानिक तरीके से निलंबित कराया. सौदेबाजी की सरकार विधानसभा में मनमानी कर सकती है, लेकिन प्रदेश की जनता का मुंह बंद नहीं कर सकती. आपकी सरकार की इन्हीं असंवैधानिक हरकतों और जनविरोधी सोच का पर्दाफाश करने के लिए कांग्रेस भोपाल में प्रदर्शन करेगी,आपको जो हथकंडे अपनाने हैं अपना लीजिए."
भोपाल आएंगे 1 लाख से ज्यादा कार्यकर्ता
कांग्रेस द्वारा 13 मार्च को राजभवन कूच की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है.सभी नगर और जिला कांग्रेस कमेटियों को बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को लेकर भोपाल पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं.कांग्रेस की तरफ से दावा किया जा रहा है कि प्रदर्शन में प्रदेश भर से एक लाख से ज्यादा कार्यकर्ता भोपाल आएंगे.
वहीं, कांग्रेस के इस आंदोलन से राज्य की प्रशासनिक मशीनरी भी अलर्ट मोड में आ गई है.कांग्रेसियों को भोपाल पहुंचने से रोकने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है. राजधानी भोपाल के सभी एंट्री पॉइंट पर चेक पोस्ट बनाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें