MP News: इंदौर में संपन्न हुए ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर पूर्व मंत्री कमलनाथ ने बड़ा आरोप लगाया है. कमलनाथ ने कहा कि पिछले 5 सालों से मध्य प्रदेश में इन्वेस्टर समिट हो रहा है लेकिन भारत सरकार के आंकड़े बताते हैं कि सिर्फ 0.3% इन्वेस्टमेंट राज्य को मिला है. उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर समिट के नाम पर सिर्फ नाटक नौटंकी हो रही है.


'एमपी को मिले 15 लाख 42 हजार 550 करोड़ के इन्वेस्टमेंट के प्रस्ताव'
यहां बता दें कि इंदौर में दो दिन चले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में 84 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इनमें जी-20 के सभी देशों ने भी शिरकत की. मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि इंदौर में 1 लाख 62 हजार करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट के लिए इन्वेस्टर्स ने रुचि दिखाई है. वहीं, पूरे मध्य प्रदेश में 15 लाख 42 हजार 550 करोड़ के इन्वेस्टमेंट के लिए प्रस्ताव आए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि नए उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए खास रियायत दी गई है जिसके तहत उन्हें तीन वर्ष तक किसी भी लिखित अनुमति की जरूरत नहीं रहेगी. इससे मध्य प्रदेश में 29 लाख लोगों को रोजगार मिल सकेगा.






'इन्वेस्टमेंट तब आता है जब विश्वास का माहौल मिले'
वहीं कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से मध्य प्रदेश को कोई फायदा नहीं होने वाला है. भारत सरकार के आंकड़े कहते हैं कि मध्य प्रदेश में आधे परसेंट से भी कम इन्वेस्टमेंट आया है. उन्होंने कहा कि पिछले 5 बार से यहां ग्लोबल इन्वेस्टमेंट सम्मिट कराई जा रही है, हर बार इन्वेस्टमेंट आने की नाटक-नौटंकी की जाती है. इन्वेस्टमेंट तब आता है जब विश्वास का माहौल मिले. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी नेता गौरीशंकर बिसेन द्वारा अधिकारियों पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर कहा कि यह उनकी पुरानी आदत है. वे छोटे एवं आदिवासी वर्ग को टारगेट करते हैं.


यह भी पढ़ें: MP News: कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव को दिया ऐसा नाम, सियासत में मच गई हलचल