Bhopal News: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ संत रविदास जयंती मनाने के लिए ग्वालियर पहुंचे, जहां उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम में शिरकत की. इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित किया. इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि संत रविदास का जो सबसे आवश्यक संदेश है वह यही है कि कोई व्यक्ति छोटा या बड़ा जन्म से नहीं होता बल्कि अपने कर्मों से होता है.


'लोगों को जोड़ना कांग्रेस की संस्कृति'
वहीं अपने भाषण में कहा, "ऐसा कोई देश विश्व में नहीं जहां इतने धर्म हैं. ऐसा कोई देश विश्व में नहीं जहां इतनी जातियां हैं, भाषाएं हैं त्यौहार हैं जहां इतनी देवी देवता हैं. संत रविदास जैसे जो महान संत इस देश में जन्मे उन्होंने हमारे देश की संस्कृति की नींव रखी. उन्होंने नीव रखी थी समाज को एक रखने की हर धर्म को एक रखने की, जो हमारे देश की संस्कृति है और यही हमारी कांग्रेस की संस्कृति है दिलों को जोड़ना, संबंध जोड़ना, रिश्तो को जोड़े रखना, यही हमारे देश की संस्कृति है. जो हमारे महान संतों ने केवल उसे अपनाया ही नहीं जगह-जगह पहुंचाया भी है. लोगों तक पहुंचाया और इसी संस्कृति का हमारे महान नेताओं ने भी पालन किया, उसे आगे बढ़ाया."


साथ ही साथ पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी सरकार को आड़े लेते हुए विकास यात्रा पर कई सवालिया निशान खड़े किए. उन्होंने रविदास जयंती समारोह में कहा, "आज बीजेपी सरकार विकास यात्रा नहीं बल्कि निकास यात्रा निकाल रही है. क्योंकि शिवराज सिंह 190 महीने मुख्यमंत्री रहे और 215 महीने भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही, इसीलिए शिवराज सिंह को लगभग 190 महीनों का हिसाब देना चाहिए." 


'बीजेपी के राज में हुआ प्रदेश का सत्यानाश'
उन्होंने आगे कहा, "मुझसे प्रश्न पूछते हैं कि मैंने 15 महीनों में क्या किया 15 महीनों के लिए मैं मुख्यमंत्री था. जिसमें से ढाई महीने आचार संहिता और लोकसभा चुनाव में गए और साड़े 11 महीने का हिसाब मैं देने के लिए तैयार हूं, मध्यप्रदेश की जनता मेरी गवाह है.
पर बीजेपी के राज में किस तरह से सत्यानाश हुआ हमारे नौजवानों के भविष्य का हमारे कृषि क्षेत्र का हमारे छोटे व्यापारियों का मध्यप्रदेश की जनता इस बात की भी गवाह है."


'7 महीने में बदल जाएगी तस्वीर'
एमपी कांग्रेस चीफ कमलनाथ ने दावा किया, "मुझे पूरा विश्वास है कि 7 महीने बाद मध्य प्रदेश की जनता प्रदेश की तस्वीर अपने सामने रखकर प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रखेगी नौजवान और किसानों का भविष्य सुरक्षित रखेगी. शिवराज सरकार ने कितना कर्जा लिया है इतिहास की किसी भी सरकार ने इतना कर्जा नहीं लिया. कर्जा लेकर शासन में रिक्त पड़े हुए पदों को नहीं भरा गया. इन्होंने तो बड़े-बड़े ठेके दिए और इनकी नीति रही है कि ठेका दो एडवांस पेमेंट करो और अपना कमीशन वसूल करो."


ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर भी बोले कमलनाथ
वहीं कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कहा कि सिंधिया मेरे साथी रहे हैं और मेरे उनसे अच्छे संबंध रहे हैं. मेरे संबंध उनसे माधवराव सिंधिया के समय से हैं. हमारा एक दूसरे के घर पर आना जाना रहा है पर अब उनके राजनीतिक विचार बदल गए हैं. आज उनसे हमारे राजनीतिक विचार भिन्न हैं.


ये भी पढ़ें


MP Election 2023: कमलनाथ नहीं होंगे मध्य प्रदेश चुनाव में कांग्रेस का सीएम फेस? जानें- पार्टी नेता ने क्या किया दावा