पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर पुत्र नकुल नाथ को ऐसी बधाई दी कि वह सुर्खियां बटोर रही है. उन्होंने आलोचना और निंदा को कड़वी दवाई बता कर प्रेम से स्वीकार करने की दुआ दी है.
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सांसद पुत्र नकुल नाथ का आज (21 जून) जन्मदिन है. छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ को पिता कमलनाथ ने सोशल मीडिया के माध्यम से जन्मदिन की बधाई देते हुए एक संदेश भी दिया है. उन्होंने लिखा है कि "मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप छिंदवाड़ा की जनता के सचिव प्रतिनिधि बनें और हर समय जनता की सेवा में तत्पर रहें".
कमलनाथ ने लिखा कि "आप आलोचना और निंदा को कड़वी दवा की तरह प्रेम से स्वीकार करें और प्रशंसा को मन पर हावी होने ना दे". पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक पिता की भांति पुत्र को बधाई देने के साथ-साथ सीख भी दी है.
पिता की विरासत को संभाल रहे नकुलनाथ
छिंदवाड़ा और कमलनाथ का रिश्ता 40 साल पुराना है.जब से कमलनाथ ने राजनीति में कदम रखा तब से छिंदवाड़ा की जनता ने उन्हें कभी पीछे मुड़कर देखने नहीं दिया. कमलनाथ छिंदवाड़ा से 8 बार सांसद रह चुके हैं.
कमलनाथ ने जब मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली तो अपनी विरासत नकुलनाथ के हवाले कर दी. नकुलनाथ पिता की सीट पर लोकसभा सांसद बन गए. हालांकि उनके कामकाज की मॉनिटरिंग भी खुद कमलनाथ करते हैं. छिंदवाड़ा की जनता से कमलनाथ के परिवार का काफी गहरा रिश्ता है.इसी वजह से जन्मदिन की बधाई के दौरान कमलनाथ ने अपने बेटे को सच्ची सेवा के साथ-साथ आलोचना को भी प्रेम से स्वीकार करने की सलाह दी है.