Sonia Gandhi News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ पर नाराजगी जताई है. उन्होंने आरोप लगाया कि संवैधानिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक तीनों तरह की मर्यादाओं को तार-तार करते हुए केंद्र सरकार प्रवर्तन निदेशालय का दुरुपयोग कर रही है. सरकार कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी को परेशान करने की ओछी हरकतें कर रही है.


सोनिया गांधी त्याग की मूर्ति हैं- कमलनाथ
कमलनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के त्याग को याद करते हुए समर्थन में एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होंने कहा, "सोनिया गांधी कांग्रेस की ही नहीं भारत के जन-जन की नेता हैं और त्याग की मूर्ति हैं. वे भारत की ऐसी बहू हैं जिन्होंने अपने पति और सास को मातृभूमि की बलिवेदी पर प्राण निछावर करते हुए देखा है. जिस नेहरू और गांधी परिवार ने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया.''






MP Nikay Chunav 2022: जबलपुर में मिली हार को भुला नहीं पा रहे BJP के नेता, सोशल मीडिया पर निकाल रहे हैं भड़ास


मोदी सरकार अपनी बची हैसियत खो देगी
मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, ''उन्हें (सोनिया गांधी) परेशान करके मोदी सरकार जनता की निगाहों में अपनी बची-खुची हैसियत भी खो देगी. मैं संवैधानिक संस्थाओं के इस तरह के दुरुपयोग की कड़ी निंदा करता हूं. कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता इस अन्याय के खिलाफ पूरे देश में आवाज उठा रहा है. '' उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के उत्पीड़न और अपमान का बदला कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता और भारत की जनता तानाशाही पर उतर आई इस सरकार से लेगी.


Indore Corona News: इंदौर में हुआ कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में मिले 166 नए केस, इस समय शहर में हैं 736 एक्टिव केस