MP News: छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने किराए पर ली 25 एकड़ जमीन, पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा का करेंगे आयोजन
Madhya Pradesh News: छिंदवाड़ा के सिमरिया मंदिर के पीछे 5 से 7 अगस्त तक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की श्री राम कथा का आयोजन किया गया है. कथा से पहले 4 अगस्त को कलश यात्रा भी निकाली जाएगी.
![MP News: छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने किराए पर ली 25 एकड़ जमीन, पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा का करेंगे आयोजन MP News Kamal Nath rented land in Chhindwara for Bageshwar Dham Pandit Dhirendra Shastri Katha ann MP News: छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने किराए पर ली 25 एकड़ जमीन, पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा का करेंगे आयोजन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/26/dd3d143bc11aafc79b262c751c2702531687747361295584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में 12 किसानों से उनकी 25 एकड़ जमीन पर किराए पर ली है. दो महीने के लिए ली गई जमीन का बकायादा 18 हजार रुपए प्रति एकड़ के मान से किराया भी एडवांस में ही दिया जा चुका है. इस 25 एकड़ जमीन पर पीसीसी कमलनाथ व उनके सांसद पुत्र नकुल नाथ बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा कराने जा रहे हैं.
बता दें छिंदवाड़ा के सिमरिया मंदिर के पीछे 5 से 7 अगस्त तक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की श्री राम कथा का आयोजन किया गया है. कथा से पहले 4 अगस्त को कलश यात्रा भी निकाली जाएगी. आयोजन को लेकर मारुति नंदन सेवा समिति के संयोजक आनंद बख्शी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ द्वारा तैयारियां की जा रही है. कथा का आयोजन क्षेत्र के 12 किसानों की जमीन पर होने जा रहा है. खास बात यह है कि इन किसानों को पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के दर्शन का आश्वासन भी दिया गया है.
डेढ़ लाख श्रद्धालुओं की बैठक व्यवस्था
कथा स्थल पर ढाई लाख वर्ग फीट में तीन बड़े-बड़े डोम बनाए जा रहे हैं, इसके साथ ही 30 से अधिक एलईडी लगाई जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को एलईडी के माध्यम से पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के आसानी से दर्शन हो सके. बता दें इस आयोजन में डेढ़ लाख श्रद्धालुओं के बैठने के हिसाब से व्यवस्था की जा रही है. आयोजन के पहले दिन 4 अगस्त को श्री हनुमान मंदिर सिमरिया से दोपहर 3 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी. जबकि 5 अगस्त को शाम 4 बजे से 7 बजे तक राम कथा का आयोजन होगा. यह कथा 7 अगस्त तक चलेगी. 7 अगस्त को शाम 4 बजे से 7 बजे तक कथा के बाद प्रसाद वितरण के साथ ही आयोजन का समापन होगा.
नाथ परिवार रहेगा मौजूद
बता दें श्री रामकथा के आयोजन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सांसद नकुल नाथ का पूरा परिवार इस कथा में हर समय मौजूद रहेगा. आयोजन में प्रदेश से भी कई नेताओं के पहुंचने का अनुमान है. आयोजन को लेकर छिंदवाड़ा में जमकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है.
बनाई गईं 20 समितियां
कथा की सफलता के लिए 20 अलग-अलग समितियां बनाई गई हैं. वहीं पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की टीम को रुकने के लिए शहनाई लॉन में व्यवस्था की गई है. बता दें पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की टीम में 100 से अधिक लोग होते हैं.
ये भी पढ़ें
MP News: 'राजा-महाराज और विधायक बिक गए लेकिन...', दिग्विजय सिंह का सिंधिया पर तंज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)