Madhya Pradesh News: छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम के बयान का कमलनाथ जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता हूं कि किसी के पेट में दर्द क्यों हो रहा है. दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने गढ़ छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन किया था, प्रदेश में जिसकी जोर शोर से हुई. 


प्रमोद कृष्णम के बयान का किया पलटवार
आचार्य प्रमोद कृष्णम के बयान का पलटवार करते हुए कमलनाथ ने कहा, कोई कुछ कहा मैं नहीं जानता क्यों किसी के पेट में दर्द हो रहा है. बता दें कि हाल ही में प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट कर कहा था, "मुसलमानों की प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाने और आरएसएस का एजेंडा 'हिंदू राष्ट्र' की वकालत करके संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले बीजेपी के स्टार प्रचारक की आरती उतारना कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को शोभा नहीं देता."


छिंदवाड़ा में किया था कथा का आयोजन
बता दें कि सोमवार को बाबा बागेश्वर की तीन दिवसीय हनुमत कथा का समापन हुआ. इस दौरान पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने धीरेंद्र शास्त्री की विदाई पर कहा, 'मैं हिंदू हूं और गर्व से कहता हूं कि मैं हिंदू हूं. आप आते रहिए. हमारा मन अभी भरा नहीं. आप हमें भूखा छोड़कर जा रहे हैं.'


कमलनाथ के साथ गए धीरेंद्र शास्त्री 
इस मौके पर कमलनाथ ने सर्व धर्म के लोगों को इकट्ठा किया और मंच पर बैठाया. इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री कमलनाथ के साथ ही भोपाल और फिर वहां से खजुराहो के लिए विमान से गए. गौरतलब है कि छिंदवाड़ा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गृह जिला है और छिंदवाड़ा पहुंचने पर कमलनाथ ने धीरेंद्र शास्त्री का अपने आवास पर स्वागत किया था. वहीं. उनके बेटे नकुल नाथ ने खुद एयरस्ट्रिप जाकर बागेश्वर बाबा कि आगवानी की थी.


ये भी पढ़ें


Madhya Pradesh में एक नहीं 4 BJP? दिग्विजय सिंह ने बताए भाजपा के चार प्रकार, कहा- 'नाराज, शिवराज, महाराज और...'