MP News: केक विवाद पर कमलनाथ बोले- मुझे सफाई देने की जरूरत नहीं, जनता सब जानती है
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वो ऐसे मुद्दे उठा रही है. हालांकि कार्यक्रम के आयोजक इसपर पहले ही माफी मांग चुके हैं.
Madhya Pradesh News: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) द्वारा मंदिर की आकृति का केक काटने के मामले को लेकर आज उन्होंने इस पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो कुछ हुआ वो वीडियो में है, इस पर मुझे कोई सफाई देने की जरूरत नहीं है. बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वो ऐसे मुद्दे उठा रही है. मध्य प्रदेश की जनता सब समझती है.
आयोजकों ने मांगी माफी
वहीं इससे पहले इस मामले को लेकर कार्यक्रम की आयोजक कीर्तिश केयर फाउंडेशन द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मांफी मांग ली गई. कीर्तिश फाउंडेशन की फाउंडर कीर्तिश सुधांशु ने मांफी मांगते हुए कहा कि हम करने कुछ और गए थे हो कुछ और गया. ऐसे में अगर किसी की जन भावना को ठेस लगी है तो वह माफी मांगती हैं. उनका कहना था कि KKF फाउंडेशन के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें पूर्व सीएम कमलनाथ की कोई जानकारी नहीं थी. ऐसे में सारे विवाद से उनका नाम जोड़ना गलत है.
MP | Whatever happened is there in the video, I do not need to give any clarification on this. BJP does not have any issue so they are raising such points. The people of Madhya Pradesh understand everything: Former MP CM Kamal Nath on cutting temple-shaped cake on his birthday pic.twitter.com/EoNGBr6CLt
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 18, 2022
ये था सारा मामला
दरअसल बीजेपी जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पूर्व सीएम कमलनाथ का एक वीडियो जारी किया. साथ ही आरोप लगाया था कि उन्होंने हिंदू भावनाओं से खिलवाड़ करते हुए मंदिर और हनुमान की कलाकृति वाले एक केक को काटकर हिंदू आस्था को ठेस पहुंचाया है. जिसके बाद इस मामले में बीजेपी ने कार्रवाई की मांग की थी. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विश्वास सारंग, नरोत्तम मिश्रा सहित तमाम बड़े नेताओं ने पूर्व सीएम कमलनाथ की मंशा पर सवाल उठाकर कमलनाथ को घेरने का प्रयास किया था. आज कार्यक्रम की आयोजक ने माफी मांगकर सफाई दी है, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने अभी तक इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है.
ये भी पढ़ें
MP News: कमलनाथ के जन्मदिन पर कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने ऐसे मनाया बर्थडे