(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: ओबीसी आरक्षण पर कमलनाथ ने साधा सीएम शिवराज पर निशाना, कही यह बड़ी बात
CM कमलनाथ ने ओबीसी आरक्षण को लेकर एक बार फिर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने इसे सरकार का धोखा फरेब बताया है.
Kamalnath on OBC Reservation: छिंदवाड़ा पहूंचे पूर्व CM कमलनाथ ने OBC आरक्षण को लेकर एक बार फिर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ओबीसी वर्ग को सुप्रीम कोर्ट से मिले आरक्षण को लेकर सरकार के द्वारा श्रेय लेने के सवाल पर उन्होंने कहा की सरकार का ये धोखा है फरेब है, विधानसभा में जो मैने कहा शुरुआत वहां से हुई थी, यह तो करा रहे थे चुनाव लेकिन विधानसभा में जो मैंने कहा आप सब ने सुन लिया वहां से यह कहानी शुरू हुई तब ये वापस सुप्रीम कोर्ट गए.
उन्होंने कुछ नहीं कहा हमने विधानसभा में यह संकल्प पारित किया था कि जब तक ओबीसी आरक्षण लागू नहीं होगा तब तक है चुनाव नहीं होंगे. तब यह सुप्रीम कोर्ट गए तब कोर्ट ने रिजेक्ट कर दिया क्योंकि कोर्ट ने यह कहा कि इन की जो ट्रिपल टेस्ट की रिपोर्ट है वह अधूरी है.
कमलनाथ ने पेट्रोल-डीजल के कम कीमतों पर भी साधा निशाना
कमलनाथ ने शनिवार को पेट्रोल डीजल की कम हुई कीमतों पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार 50रूपये बढ़ाकर 7रूपये कम करके सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है. पेट्रोल की कीमत कम होने पर बैनर पोस्टर लगा रही है.
कमलनाथ ने नीमच में बुजुर्ग की हत्या के मामले में कहा कि यह सब बीजेपी करा है भाजपा के पास कुछ बचा नही है. किसी भी मुद्दे पर बीजेपी बोलने लायक नही है. यह शुरुआत है .पहले धर्म और फिर जाती के नाम पर लोगो को बांटेगी. कमलनाथ ने पेट्रोल-डीजल के कम हुए दाम को भी बीजेपी सरकार का छलावा बताया है.
यह भी पढ़ें:
Shajapur News: शाजापुर में बोले चंद्रशेखर आजाद- 'लोगों को हिंदू-मुस्लिम में उलझा रही है सरकार'