MP Politics: 'ये तो अभी ट्रेलर है जनता दुखी है...' कमलनाथ का बीजेपी पर हमला
MP News: नंद कुमार साय के कांग्रेस में शामिल होने पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि ये तो ट्रेलर है. जनता दुखी है, बीजेपी के वरिष्ठ नेता दुखी हैं.
MP Politics: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भले ही अभी 6 महीने से ज्यादा का समय बाकी हो लेकिन प्रदेश में चुनावी हलचल तेज हो गई है. पीसीसी चीफ कमलनाथ पिछले कुछ दिनों से बीजेपी पर हमलावर हैं. वहीं अब पूर्व मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी के नेता रहे नंद कुमार साय के कांग्रेस में शामिल होने पर बीजेपी पर हमला बोला है.
'ये तो अभी ट्रेलर है'
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ये तो ट्रेलर है. जनता दुखी है, बीजेपी के वरिष्ठ नेता दुखी हैं. वहीं इससे पहले हाल ही में शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि शिवराज सिंह चौहान किसानों के मामले में हर रोज एक नया, हास्यास्पद और बे-सिर-पैर का झूठ बोल रहे हैं. वे मध्य प्रदेश की सीमा लांघ कर कर्नाटक में झूठ बोलने पहुंच गए है.उन्होंने कहा कि शिवराज मध्य प्रदेश की जनता के इस अपमान के लिए माफी मांगें.
ये तो ट्रेलर है। जनता दुखी है, भाजपा के वरिष्ठ नेता दुखी है: भाजपा के पूर्व नेता नंद कुमार साय के कांग्रेस में शामिल होने पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, भोपाल https://t.co/Jo8fRSpdc1 pic.twitter.com/oOvUKBwUuo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2023
गोविंदपुरा में कार्यक्रम
वहीं आज पीसीसी चीफ कमलनाथ का भोपाल के गोविंदपुरा में कार्यक्रम है. गोविंदपुरा वो विधानसभा सीट है जहां कांग्रेस 46 साल से संघर्ष कर रही है. लेकिन उसे यहां आजतक सफलता नहीं मिली है. बीजेपी के इस अभेद्य किले को जीतने की कोशिश में एक बार फिर मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
साल 2018 के विधानसभा चुनाव में भोपाल की गोविंदपुरा विधानसभा सीट से 20 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई थी.जीत बाबूलाल गौर की पुत्रवधु और बीजेपी उम्मीदवार कृष्णा गौर को मिली थी. कृष्णा गौर को एक लाख 25 हजार 487 मत प्राप्त हुए थे,जबकि कांग्रेस के गिरीश शर्मा को 79 हजार 128 मत मिले थे.
ये भी पढ़ें
MP Politics: 46 साल से बीजेपी के इस किले को भेद नहीं पाई है कांग्रेस, आज गरजेंगे पीसीसी चीफ कमलनाथ