Kamal Nath on Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार की विकास यात्रा पर एक बार फिर हमला बोला है. उन्होंने उमरिया जिले में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शिवराज सिंह चौहान विकास नहीं बल्कि अपनी निकास यात्रा निकाल रहे है. कमलनाथ ने आरोप लगाया कि बीजेपी सिर्फ झूठ बोलती है. कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि सीएम शिवराज को मुंबई जाकर फिल्मों में काम करना चाहिए, उन्हें सिर्फ नाटक-नौटंकी आती है.


इसके पहले पीसीसी चीफ व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हेलीपेड से उमरिया शहर तक रोड शो किया. इसके बाद उन्होंने जनाक्रोश रैली को संबोधित किया. कमलनाथ ने आगामी विधानसभा चुनाव में सीएम पद के चेहरे को लेकर मीडिया के सवाल पर फिर दोहराया कि चेहरा मायने नही होता बल्कि काम बोलता है. समय पर सबको पता चल जाएगा कि कौन सीएम पद का उम्मीदवार होगा.


'ये विकास नहीं निकास यात्रा है'
कमलनाथ ने कहा, "शिवराज झूठ की मशीन हैं. उन्होंने इन तीन सालों में प्रदेश को दिया क्या है? सीएम ने इन तीन सालों में घर-घर दारू दी, मंहगाई दी, बेरोजगारी दी, भ्रष्टाचार दिया और कुपोषण दिया. बीजेपी की यह विकास यात्रा नही बल्कि प्रदेश से निकास यात्रा है. किसानों की आत्महत्या में प्रदेश नंबर वन है."


'प्रदेश की जनता मेरे काम की गवाह'
मुख्यमंत्री शिवराज चौहान द्वारा 15 के कांग्रेस शासनकाल के हिसाब मांगने पर भी कमलनाथ ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "जनता मेरी गवाह है. मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं है. 15 महीने में ढाई महीने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता में चले गए. 1 महीने राजनीतिक उथल-पुथल में निकल गए, जब खरीद फरोख्त करके उनकी सरकार गिरा दी गई थी. हालांकि मुख्यमंत्री होने के नाते मुझे पता था कि बीजेपी षड्यंत्र कर रही है लेकिन फिर भी उन्होंने सौदागर के सत्ता बचाए रखने का फैसला प्रदेश हित में नहीं किया. जो ग्यारह माह में मैंने काम किया, उसकी मध्य प्रदेश की जनता गवाह है."


ये भी पढ़ें


Ratlam News: कांग्रेस विधायक पर दर्ज हो सकता है आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला, महिला ने लगाए गंभीर आरोप