Watch: ...तो क्या एमपी में अब भगवान के भरोसे है बीजेपी? मंत्री ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिलाई भोलेनाथ की कसम
Kamal Patel Viral Video: बीजेपी के कद्दावर नेता और कृषि मंत्री कमल पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में कमल पटेल कार्यकर्ताओं को भोलेनाथ की शपथ दिलवा रहे हैं.
![Watch: ...तो क्या एमपी में अब भगवान के भरोसे है बीजेपी? मंत्री ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिलाई भोलेनाथ की कसम MP News Kamal Patel administered oath of Bholenath to BJP workers CM Shivraj Singh Chouhan Madhya Pradesh Ann Watch: ...तो क्या एमपी में अब भगवान के भरोसे है बीजेपी? मंत्री ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिलाई भोलेनाथ की कसम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/28/6e4ca326726dce2e6ff0cce0c5b422731685287341535658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh Politics: कर्नाटक (Karnatka) की हार का खौफ बीजेपी (BJP) के नेताओं में साफ झलक रहा है. भलें की बीजेपी नेता कैमरों के सामने खड़े होकर भरोसे वाली मुस्कान को दिखाएं, लेकिन कर्नाटक की हार ने बीजेपी को आत्ममंथन पर तो विवश कर ही दिया है. हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के तरकश में कितने तीर हैं. ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन जो हरदा में बीजेपी के मंत्री ने किया उससे बीजेपी में हार का भय झलकने लगा है.
मध्य प्रदेश में बीजेपी के कद्दावर नेता और कृषि मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में मंत्री कमल पटेल कार्यकर्ताओं को पार्टी को जिताने और अपने बूथ को मजबूत करने के लिए भोलेनाथ की शपथ दिलवा रहे हैं. दरअसल, कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा जिले के खिरकिया के चारूवा मंडल के बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. साथ ही उन्होंने गुप्तेश्वर महादेव की शपथ भी दिलाई.
मध्यप्रदेश मेें कृषि मंत्री कमल पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में मंत्री कमल पटेल पार्टी को जिताने, अपने बूथ को मजबूत करने के साथ कार्यकर्ताओं को कार्यकर्ता सम्मेलन में भोलेनाथ की शपथ करवा रहे हैं। @abplive pic.twitter.com/mkMnUqtS2a
— Journalist@UmeshBhardwaj (@umeshindore) May 28, 2023
कमल पटेल ने कार्यकर्ताओं से क्या कहा
कमल पटेल ने कार्यकर्ताओं से कहा "आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव तक अपने अपने बूथ को मजबूत करना है. विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव हो जाने तक संकल्प के साथ डटे रहना है. एक-एक घर जाकर केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं और कामों के बारे में बताना है और पोलिंग बूथ तक मतदाता को ले जाकर कमल का फूल खिलाना है."
सुर्खियों में रहते हैं कमल पटेल
हरदा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले मंत्री कमल पटेल लगातार सुर्खियों में छाए रहते हैं. बीते 14 मई को राजधानी भोपाल में जाट महाकुंभ आयोजित किया गया था. दरअसल इस महाकुंभ में जाट आरक्षण की बात को लेकर हंगामा हो गया था. दिल्ली के आप विधायक जब इस संबंध में बोलने लगे, तो कमल पटेल उन्हें रोकने पहुंच गए थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)