Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक विधान सभा चुनाव होना है. सियासी दल अपने अपने समीकरण बनाने में लगे हैं. दूसरी तरफ अब मूलभूत सुविधाओं से वंचित जनता भी मैदान में है. हरदा जिले के हंडिया में ग्रामीणों ने सड़क न बनने से नाराज होकर आगामी विधानसभा लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का एलान कर दिया है.


करीब 20 साल से रोड बनने की प्रतीक्षा कर रहे ग्रामीणों का सब्र टूट गया और ग्रामीण मैदान में उतर आए. हरदा जिले के ग्राम हंडिया से ग्राम करताना के 16 किलोमीटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. यही नहीं आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का एलान भी कर दिया.


दरअसल ग्रामीण और किसानों का कहना है कि इस सड़क पर पड़ने वाले ग्राम जुगारिया जाने के लिए तीन नाले पड़ते हैं, जिससे बारिश में यह गांव टापू बन जाता है, जिससे संपर्क टूट जाता है. किसान नारायण सेंगवा का कहना कि हमारा गांव तीनों ओर नालो से घिरा हुआ है. बारिश में नालों पर पानी आ जाने के कारण रास्ते बंद हो जाते हैं. बच्चे स्कूल भी नहीं जा पाते कोई बीमार हो जाता है तो उसे इलाज के लिए हरदा ले जाना मुश्किल हो जाता है. हमारी यह सड़क जल्द बनाई जाए.


'रोड नहीं तो वोट नहीं'
वहीं किसान जगदीश पटेल ने बताया कि शासन और जनप्रतिनिधियों से लगातार मांग की जा रही है पर इस ओर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया है. सभी ग्रामीणों ने मिलकर यह फैसला लिया है कि रोड नहीं बनने पर आगामी विधानसभा चुनाव में हम भाग नहीं लेंगे. मोहन पटेल कहते हैं कि करीब 20 वर्षो से ग्रामीण सड़क बनाने की प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं. इस सड़क में बड़े बड़े गड्ढे हो रहे हैं. यह 16 किलोमीटर की सड़क बनाने की ग्रामीण मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. मजबूर होकर यह फैसला लिया है कि रोड नहीं तो अब वोट नहीं. 


कृषि मंत्री कमल पटेल का इलाका है हरदा
ग्रामीणों के अनुसार जुगरिया से रिजगांव, आदमपुर और भमोरी जाने वाले तीनो मार्गों पर सालों से सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है. यहां रेत खदान होने से हैवी वाहनों के गुजरने से सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्डे हो गए हैं. जिसमें से निकलने के दौरान ग्रामीणों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है. उन्होंने कई बार आवेदन दिया है लेकिन रोड नहीं बना है. अब देखना होगा कि ग्रामीणों की मांग कब तक पूरी होती है. बता दें की हरदा जिला प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का गृह जिला है. वे हरदा विधानसभा से विधायक हैं.


ये भी पढ़ें


MP News: जूनियर डॉक्टर के पति का आरोप, पत्नी को कामचोर कहती थीं डॉक्टर्स इसलिए की आत्महत्या