Sehore: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर (Sehore) के BJP विधायक सुदेश राय ने पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा को सीहोर के लिए दुखदाई बात बताया है. दरअसल सीहोर के नजदीक स्थित कुबरेश्वर महादेव धाम में सोमवार को अव्यवस्था के चलते 7 दिवसीय शिव महापुराण और रुद्राक्ष महोत्सव स्थगित कर दिया गया था. कार्यक्रम कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने दावा किया था .कि कार्यक्रम के दौरान 7 दिन में करीब 15 लाख श्रद्धालु आएंगे. पहले ही दिन लाखों श्रद्धालुओं के आने के कारण इंदौर-भोपाल स्टेट हाईवे करीब 6 घंटे तक जाम रहा. लोगों की परेशानी को देखते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा ने कार्यक्रम स्थगित करने की घोषणा कर दी थी.
कथा की गई स्थगित
हाईवे पर कई किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लग गई. लोगों की परेशानी को देखते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा ने कार्यक्रम स्थगित करने की घोषणा कर दी.इस दौरान वो भावुक होकर रो पड़े.भक्तों के भी आंसू छलक आए. ट्रैफिक व्यवस्था पुलिस और प्रशासन को मिलकर संभालना थी. लेकिन वो इसे हैंडल करने में नाकाम रहा. साथ ही उसका खुफिया तंत्र भी पूरी तरह फेल रहा. इंदौर-भोपाल स्टेट हाईवे फोरलेन होने के बावजूद यहां लंबा जाम लग गया. इससे भीड़ का अंदाजा लगाया जा सकता है.
सुदेश राय की फिसली जुबान
कथा स्थगित होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा राजनैतिक दवाब के बाद दोबारा कथा शुरू हुई.मंगलवार को सीहोर विधायक सुदेश राय कथा स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे.इस दौरान भाजपा विधायक सुदेश राय की जुबान फिसल गई और पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा को सीहोर जिले के लिए दुखदाई बात बताया. इसके साथ ही विधायक ने कहा कि पूरे मामले में बाद विवाद न कर सभी गुरूजी की सेवा में लग जाये.
यह भी पढ़ें:
Indian Railways: बिलासपुर मंडल की 6 जोड़ी ट्रेन रद्द, यात्रियों के लिए रेलवे ने जारी की जरूरी सूचना