MP Crime News: सीहोर (Sehore) जिले के प्रभारी मंत्री और मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी (Prabhuram Chaudhary) की चिट्ठी दिखाकर छह करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. ठगे गए पीडि़तों ने कोतवाली पुलिस में शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है. बता दें कि ठगी का मामला एमपी के कटनी (Katni)  से आया है. प्रभुराम चौधरी के नाम की चिट्ठी में टेंडर पास होने के दस्तावेज दिखकर एक युवक ने पांच लोगों से छह करोड़ रुपए की ठगी की है. ठग ने सभी शिकायतकर्ताओं को सप्लाई दिलाने का झांसा दिया था. इस मामले में कटनी कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 



कटनी के शिकायतकर्ताओं के अनुसार माधवनगर थाना क्षेत्र निवासी एक युवक कुछ फर्मों का संचालक है. उसने छह महीने पहले हमसे संपर्क किया और बताया कि उसे स्वास्थ्य विभाग में दवा और उपकरणों सहित अन्य सामग्री के सप्लाई का ऑर्डर मिला है, जिसे वह बांटना चाहता है. शिकायतकर्ताओं के अनुसार युवक ने टेंडर पास होने के फर्जी दस्तावेज और स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी के लेटरहेड पर लिखा फर्जी पत्र दिखाया, जिससे हम लालच में आ गए और  युवक को एडवांस राशि दे दी.


यह हुए ठगी का शिकार
कोतवाली में शिकायत करने वालों में जालपा वार्ड के रुपेश सरावगी, सिद्धार्थ खर्द, पुरानी बस्ती के सत्यम शर्मा, मुसरहा वार्ड के अरुण कुशवाह और छैगांव निवासी आदित्य गंगराडे शामिल हैं. इन्होंने 2.39 करोड़ की ठगी का आरोप लगाया है. रुपए जमा कराने के बाद भी जब सप्लाई का ऑर्डर नहीं मिला तो परेशान लोगों ने युवक की तलाश की. पहले वह टालता रहा फिर मोबाइल बंद कर लिया. वह आत्महत्या करने की धमकी दे रहा है. सभी उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इधर कटनी एसपी अभिजीत रंजन के अनुसार इस संबंध में शिकायत मिली है, मामले की जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें-


MP Politics: किसानों की आय पर सीएम शिवराज के दावे पर कमलनाथ ने उठाया सवाल, कांग्रेस नेता ने मांगे ये कागजात