इंदौर: बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए कविता पाटीदार को उम्मीदवार बनाया है. सोमवार को वे भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पहुंचीं. वहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है. जहां कार्यकर्ताओं को उनके काम के लिए पद दिया जाता है. राज्य सभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाए जाने के लिए उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया.


पार्टी लेती है निर्णय


दरअसल भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश के महू विधानसभा की कविता पाटीदार को रविवार को राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है. इसके बाद कविता पाटीदार इंदौर के जावरा कम्पाउंड स्थित बिजेपी कार्यालय पहुंची. वहां पहले बीजेपी के नगर अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष ने उनका स्वागत कर बधाई दी. पाटिदार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी संगठन द्वारा निर्णय लेता है और उसका पालन पार्टी कार्यकर्ता करते हैं. 


कार्यकर्ताओं पर आधारित पार्टी


राज्य सभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाने के लिए कविता पाटीदार ने केंद्रीय नेतृत्व, राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि मुझ जैसी छोटे कार्यकर्ताओं को इस योग्य समझा और आज राज्यसभा के लिए मेरा नाम चुना है. इससे वास्तविकता में पता चलता है कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं पर आधारित पार्टी है. जहां एक सामान्य कार्यकर्ताओं को प्रदेश का महामंत्री बना दिया जाता है. और सामान्य परिवार में जन्म लेने वाले को मुख्यमंत्री बना दिया जाता है. यह केवल भारतीय जनता पार्टी में ही हो सकता है. बीजेपी लगातार कार्यकर्ताओं को अवसर देने का काम करती है.


मीडिया से चर्चा के दौरान कविता पाटीदार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने ओबीसी वर्ग के अधिकारों के सुरक्षा के लिए जो लड़ाई लड़ी है, उससे यह साफ हो गया है कि ओबीसी वर्ग का भारतीय जनता पार्टी को समर्थन मिलेगा और फिर एक बार प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी परचम लहराएगा. 


यह भी पढ़ें


Jabalpur News : बम की तरह फटने वाले 'फल' का हुआ पर्दाफाश, सच्चाई जानकर चौंक जाएंगे आप


MP News : मध्य प्रदेश के इस गांव ने शराब और शराबियों पर ऐसे कसी नकेल, पीने पर लगता है इतने हजार का जुर्माना