Ordinance Factory Blast: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के फिलिंग सेक्शन में हुआ विस्फोट, कर्मचारी के दोनों हाथ और चेहरा झुलसा
मध्य प्रदेश स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया के फिलिंग सेक्शन में ग्रेनेड में बारूद भरते वक्त विस्फोट हो गया. इस धमाके में एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Ordinance Factory Blast: भारतीय सेना के लिए हथियार बनाने वाली ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया (Ordinance Factory) के फिलिंग सेक्शन में ग्रेनेड में बारूद भरते वक्त विस्फोट हो गया, जिससे एक कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गया. उसके दोनों हाथ और चेहरा बुरी तरह झुलस गए. कर्मचारी को गंभीर हालत में उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.
फैक्ट्री प्रशासन की ओर से बताया गया है कि फिलिंग सेक्शन में हुए इस विस्फोट के बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षा कर्मचारियों ने घायल कर्मचारी रोहित राजभर को तुरंत फैक्ट्री के अस्पताल ले गए. हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. बताया जाता है कि उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
फिलिंग सेक्शन में हुआ विस्फोट
इस हादसे की सूचना मिलने के बाद ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया के कर्मचारी और जनरल मैनेजर अशोक कुमार तुरंत अस्पताल पहुंचे और उन्होंने कर्मचारी के इलाज के संबंध में जानकारी हासिल की. जानकारी के मुताबिक फिलिंग सेक्शन में हथियारों में बारूद भरने का काम होता है और इसी दौरान अचानक विस्फोट हो गया. फैक्ट्री में बीते कुछ माह से लगातार हादसे हो रहे हैं जिससे कर्मचारियों में दहशत का माहौल है.
फैक्ट्री के जनरल मैनेजर अशोक कुमार ने बताया कि हादसे की वजह जानने के लिए जांच कमेटी का गठन कर दिया गया है. विशेषज्ञ इस मामले की जांच में जुट गए हैं. घायल कर्मचारी को पर्याप्त इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है.
अक्टूबर में हुई थी एक कर्मी की मौत
गौरतलब है कि अक्टूबर 2022 में ऑर्डिनेन्स फैक्ट्री खमरिया में इसी तरह के विस्फोट में झुलसे एक कर्मचारी की मुम्बई में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. 29 सितम्बर को बारूद पिघलाते समय फैक्ट्री के सेक्नश 6 में आग लगने से 6 कर्मचारी घायल हुए थे. गंभीर रूप से घायल नंद किशोर सोनी को एयर एम्बुलेंस से उपचार के लिए मुम्बई भेजा गया था. लेकिन यहां एक हफ्ते के उपचार के बाद उसकी मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें: MP News: जबलपुर के हनुमान मंदिर में हुई चोरी, दानपेटी की रकम उड़ा ले गई बाप-बेटे की जोड़ी, CCTV फुटेज से हुआ खुलासा