MP News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के पंधाना विधानसभा से बीजेपी विधायक राम दंगोरे ने अपने ही क्षेत्र के एसडीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विधायक राम दंगोरे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा की हमारी धार्मिक स्वतंत्रता के खिलाफ तानाशाही का आदेश देने वाले अधिकारी अगर कल दोपहर तक नहीं हटाए गए तो वह स्वयं कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ जाएंगे. 


विधायक ने एसडीएम के खिलाफ खोला मोर्चा
दरअसल, उन्होंने यह पोस्ट पंधाना विधानसभा की एसडीएम के उस आदेश के खिलाफ की जिसमें उन्होंने पंधाना से निकाले जाने वाली कावड़ यात्रा को सशर्त मंजूरी देने की बात कही है. इतना ही नहीं कावड़ यात्रा को रात में हॉस्टल में रुकने की अनुमति भी एसडीएम ने नहीं दी. इसी बात से नाराज विधायक ने एसडीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. 


Jabalpur News: पूर्व CM कमलनाथ ने बीजेपी पर जमकर बोला हमला, कहा- नोटों के दम पर वोट खरीद रही है BJP


विहिप को नहीं दिया छात्रावास में रुकने की इजाजत
खंडवा की पंधाना विधानसभा से बीजेपी विधायक और प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता राम दंगोरे ने अपने ही क्षेत्र की टीम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरअसल, विधायक राम दंगोरे पंधाना एसडीएम आरती सिंह के कावड़ यात्रा के लिए दी गई शासन मंजूरी से नाराज दिखाई दिए. इतना ही नहीं पंधाना एसडीएम आरती सीने विहिप द्वारा निकाले जाने वाली कावड़ यात्रा को टंट्या मामा छात्रावास में रुकने की भी अनुमति नहीं दी. इस बात में विधायक की नाराजगी और बढ़ गई. पंधाना विधायक राम दंगोरे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि हमारी धार्मिक स्वतंत्रता के खिलाफ तानाशाही आदेश देने वाले अधिकारी अगर कल दोपहर तक नहीं हटाए गए तो मैं स्वयं कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ जाऊंगा.


Shrikant Tyagi के अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन, महेश शर्मा बोले- जनता रखे विश्वास, होगी और कठोर कार्रवाई