Khandwa News: गले में माला डालें रामजी चौधरी, शोभा देवकर निवासी चीरा खदान खंडवा. दोनों ने आज ही शिव मंदिर में शादी करके अपने नए जीवन की शुरुआत की. दोनो ही दृष्टिहीन है ,वह रोजगार की तलाश में हैं, इसलिए आज दोनों शादी करके सीधा कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे. उन्हें उम्मीद है कि कलेक्टर से सरकार की किसी योजना से लाभ मिल जाए. वह रोजगार करके अपने परिवार का पालन पोषण करें . 


खंडवा कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई में एक अनोखा मामला देखने को मिला जहां दिव्यांग दंपत्ति अपने नवजीवन के सफर की शुरुआत से पहले कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे. पहले कलेक्टर का नव दंपति ने आशीर्वाद लिया, इसके बाद दोनों ने कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई. दुल्हन शोभा देवकर ने बताया की हम दोनों दिव्यांग हैं. आज ही मंदिर में शादी कर कर आए हैं, हमारे पास रोजगार का कोई संसाधन नहीं है इसलिए सरकार की योजना का लाभ हमें दे कर हमें भी रोजगार की मुख्यधारा में जोड़ा जाए. 


सरकारी लाभ के लिए कलेक्टर से लगाई गुहार
गले में माला डाले रामजी चौधरी, शोभा देवकर दोनों आज ही शिव मंदिर में शादी करके अपने नए जीवन की शुरुआत की. दूल्हा रामजी चौधरी कहते है हम दोनो ही दृष्टिहीन है. रोजगार की तलाश में है इसलिए आज दोनों शादी करके सीधा कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे. कलेक्टर से सरकार की किसी योजना से उन्हें लाभ मिल जाए और वह रोजगार करके अपने परिवार का पालन पोषण करें. इसलिए वह आज कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे.



कलेक्टर ने दिए शुभकामनाएं 
दोनों ने पहले कलेक्टर अनूप कुमार सिंह का आशीर्वाद लिया और उनसे मदद की गुहार लगाई. दोनों को देख कलेक्टर भी फौरन कुर्सी से उठे दोनों को नए जीवन की बधाई और शुभकामनाएं दी इसके बाद तत्काल वहां मौजूद अधिकारियों को तुरंत मदद करने के निर्देश दिए. जनसुनवाई में पहुंचे दोनों दंपतियों को कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने आश्वासन दिया है कि जो भी सरकार की योजना में लाभ होगा उन्हें दिया जाएगा. इसको लेकर कलेक्टर ने सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं. जो भी योजना में यह पात्रता रखते हैं उस योजना का लाभ उन्हें दिया जाए.


ये भी पढ़ें: MP News: दुबई में 16 से 27 जून तक होगी Women Kabaddi League, इंदौर में लॉन्च की गई ट्रॉफी और एंथम सॉन्ग