Kishore Kumar: किशोर कुमार के पैतृक घर की हालत हुई जर्जर, लोगों ने विराट कोहली से की यह अपील
कलाकार किशोर कुमार के पैतृक गांव का मकान जर्जर हो गया है. वहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि क्रिकेटर विराट कोहली किशोर कुमार के घर को म्यूजियम या संगीत स्कूल बना दिया जाए.
Khandwa News: किशोर कुमार के मुंबई स्थित बंगले गौरी कुंज को क्रिकेटर विराट कोहली द्वारा किराए पर लिया गया है. विराट कोहली यहां पर एक रेस्टोरेंट डालना चाहते हैं, लेकिन किशोर कुमार के पैतृक शहर खंडवा में स्थित उनके बंगले गौरी कुंज का हाल इन दिनों बहुत ही खस्ता है और यहां के लोग इस खस्ताहाल बंगले को किशोर कुमार की याद में म्यूजियम और उनके मंदिर के रूप में देखना चाहते हैं.
किशोर कुमार की यह थी अंतिम इच्छा
किशोर कुमार सिनेमा जगत के सदाबहार गीतकार, एक्टर को डायरेक्ट जिसे फिल्मी दुनिया में हरफनमौला कलाकार के नाम से भी बुलाया जाता है. अब उनका मुंबई स्थित बंगला जिसका नाम उनके माता और पिता के नाम पर गौरी कुंज रखा गया था. उसे अब भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली ने किराए पर ले लिया है. विराट कोहली यहां पर एक शानदार रेस्टोरेंट डालना चाहते हैं, लेकिन किशोर कुमार के पैतृक शहर में उनके माता पिता की याद में बना गौरी कुंज इन दिनों जर्जर स्थिति में है. किशोर कुमार अंतिम इच्छा थी कि वह अपना अंतिम समय खंडवा के गौरी कुंज में बिताएं.
लोगों ने दी है यह प्रतिक्रिया
दरअसल, खंडवा और मुंबई के बंगले का नाम किशोर कुमार में गौरीकुंज इसलिए रखा था क्योंकि वह उसे अपने माता और पिता को समर्पित करना चाहते थे. उनके पिता का नाम कुंजीलाल गांगुली था और माता का नाम गौरी देवी था. जिनकी याद में उन्होंने अपने बंगले का नाम गौरी कुंज रखा था. मुम्बई के गौरी कुंज को विराट कोहली के द्वारा किराए पर लिए जाने को लेकर खंडवा के लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है.
बनाई जाए म्यूजियम
खंडवा के रहने वाले संजय पंचोलिया ने कहा कि किशोर कुमार जब जीवित अवस्था में अंतिम बार खंडवा आए थे, तब मैंने भी उनके साथ कुछ पल बिताए थे. वे यही इस बंगले में बसना चाहते थे, लेकिन दुर्भाग्य से उनकी मौत हो गई. उस महान कलाकार के मकान की एक एक ईट अब निकलती जा रही है. मकान पूरी तरह खंडार होता जा रहा है, लेकिन परिवार वाले इसकी सुध नहीं ले रहे हैं. हमने मीडिया के माध्यम से खबर सुनी कि क्रिकेटर विराट कोहली ने किशोर कुमार के मुंबई स्थित बंगले को किराए पर ले लिया है और वह वहां रेस्टोरेंट्स खोलना चाहते हैं. हमारी गुजारिश है कि विराट कोहली वहां पर रेस्टोरेंट की जगह कोई संगीत विद्यालय या गीत संगीत से जुड़ी कोई चीज खोलें. ताकि किशोर दा की यादें संजोई जा सके. हम लोग चाहते हैं कि खंडवा का घर भी परिवार के लोग सरकार को दे दें ताकि यहां पर किशोर कुमार की याद में म्यूजियम या उनका मंदिर बनाया जा सके.
लोगों ने कहा- बनाई जाए संगीत स्कूल
रेडियो श्रोता संघ के सदस्य मोहम्मद पवार ने बताया कि किशोर दा से सभी लोग आत्मीयता से जुड़े हैं. वे चाहे हमारे बीच नहीं हो लेकिन उन के गीत अभी हमें सुख दुख सहित सभी भाव में भिगो जाते हैं. हमने सुना है कि किशोर दा का मुंबई वाला बंगला किराए पर दे दिया गया है. तो हमने मीडिया के माध्यम से परिवार वालों से यही मांग रखी है कि वह खंडवा का बंगला किसी व्यापारी को ना बेचे. बल्कि उसे प्रशासन को दे दें या वह खुद ही यहां पर किशोर कुमार के याद में एक म्यूजियम या संगीत स्कूल खोल दे.