MP News: खंडवा में नर्स से तबादले के लिए घूस मांगने वाला CMHO गिरफ्तार, 35 हजार में तय हुई थी डील
Bribe Case: खंडवा में लोकायुक्त पुलिस ने 10 हजार की रिश्वत के साथ सीएमएचओ को रंगे हाथ पकड़ लिया. ट्रांसफर के बदले सीएमएचओ चौहान ने स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मचारी से 40 हजार की रिश्वत मांगी थी.
![MP News: खंडवा में नर्स से तबादले के लिए घूस मांगने वाला CMHO गिरफ्तार, 35 हजार में तय हुई थी डील MP News Khandwa Lokayukta Police arrested CMHO in Bribe case ANN MP News: खंडवा में नर्स से तबादले के लिए घूस मांगने वाला CMHO गिरफ्तार, 35 हजार में तय हुई थी डील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/09/609b385907ad4eab691f7c3c36412a7f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bribe Case in Khandwa: खंडवा में स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मचारी (Health Department Woman Employee) से ट्रांसफर (Transfer) के नाम पर रिश्वत (Bribe) मांगना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (Chief Medical and Health Officer) को भारी पड़ गया. लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने बंगले से 10 हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया. सविता झरबड़े नामक स्टाफ नर्स (Staff Nurse) जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छेगांव माखन में पदस्थ है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डीएस चौहान को पारिवारिक कारणों की वजह से खंडवा में ट्रांसफर के लिए आवेदन दिया था. ट्रांसफर के बदले सीएमएचओ चौहान ने 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी.
महंगा पड़ा सीएमएचओ को स्टाफ नर्स से रिश्वत मांगना
बातचीत के दौरान 35 हजार में ट्रांसफर करने का तय हुआ. सीएमएचओ ने बंगले पर रिश्वत की रकम पहुंचाने को कहा. स्टाफ नर्स ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक एस एस सरार्फ लोकायुक्त कार्यालय इंदौर से की. सविता झरबड़े ने 10 हजार की राशि सीएमएचओ डॉ चौहान को दी. घात में बैठी लोकायुक्त पुलिस ने छापेमारी करते हुए सीएमएचओ को गिरफ्तार कर लिया. लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी सीएमएचओ चौहान से रिश्वत की रकम बरामदगी की पुष्टि की है.
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को मिली जमानत पर रिहाई
मामले में चौहान के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की गई. लोकायुक्त पुलिस के सूत्रों ने बताया कि सीएमएचओ डीएस चौहान को रिश्वतखोरी के जाल में फंसने का आभास होने पर माफी मांगने लगे. उन्होंने कहा कि "मुझे छोड़ दो, मुझे माफ कर दो लेकिन लोकायुक्त पुलिस ने विधिवत गिरफ्तारी लेने के बाद सीएमएचओ चौहान को जमानत पर रिहा कर दिया.
Indore News: पैसे देकर युवक ने की थी शादी, 7 दिन बाद ही गहने और नकदी लेकर फरार हुई दुल्हन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)