(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Khandwa Crime: आरोपियों के आंगन में आदिवासी का किया था अंतिम संस्कार, 100 लोगों पर FIR, जानें मामला
MP News: बुधवार की सुबह मृतक के परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में अस्थियां उठाई. चबूतरा बनाने की मांग पर पुलिस प्रशासन ने आदिवासियों को समझाइश देकर कानून हाथ में नहीं लेने की हिदायत दी.
Khandwa Crime News: खंडवा पुलिस ने आरोपियों के घर के सामने अंतिम संस्कार करने पर 100 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. कोठा गांव में आदिवासी युवक फूलचंद की हत्या के बाद सन्नाटा पसरा है. गांव में सिर्फ पुलिस की गाड़ियों की आवाजाही और सायरन की आवाज सुनाई पड़ रही है. मंगलवार को प्रदर्शन और आक्रोशित भीड़ ने आरोपियों के घर के सामने मृतक का अंतिम संस्कार किया था.
वहीं तनाव को देखते पुलिस ने गांव में सुरक्षा बढ़ा दिया है. मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग ने भी आदिवासी पंच फूलचंद की पीट- पीटकर हत्या के मामले का संज्ञान लिया है. बुधवार को इंदौर से एसपी अजाक शकुंतला जांच करने गांव कोठा पहुंचीं. उन्होंने मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कर घटनाक्रम का तथ्य रिकॉर्ड में लिया. एसडीओपी हरसूद रविंद्र वास्कले, तहसीलदार अतुलेश सिंह भी एसपी अजाक के साथ मौजूद थे.
गांव में पुलिस बल और फॉरेस्ट गार्ड की तैनाती
बुधवार की सुबह मृतक के परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में अस्थियां उठाई. चबूतरा बनाने की मांग पर पुलिस प्रशासन ने आदिवासियों को समझाइश देकर कानून हाथ में नहीं लेने की हिदायत दी. आदिवासी समाज के आक्रोश को देखते हुए एसपी विवेक सिंह ने गांव में पुलिस बल और फॉरेस्ट गार्ड की तैनाती कर दी है. पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी लगातार निगाह बनाए हुए हैं. खालवा पुलिस ने फूलचंद की हत्या के आरोप में 9 लोगों पर मामला दर्ज किया है.
#खंडवा #आदिवासी युवक की हत्त्या के आरोपी के घर के सामने अंतिम संस्कार करने के मामले में 100 लोगों पर केस दर्ज, खंडवा में आदिवासी युवक की मौत के बाद हुआ था हंगामा, मानव अधिकार आयोग ने भी लिया संज्ञान में #MadhyaPradesh @ABPNews @abplive pic.twitter.com/lJRvcE4BaW
— Shaikh Shakeel (@ShakeelABP) February 23, 2023
अंतिम संस्कार के मामले में 100 लोगों पर FIR
एसडीओपी रविंद्र वास्कले ने बताया कि आरोपी दुर्गालाल पिता काशीराम यादव (36), रामू उर्फ रामदयाल पिता काशीराम (27), मायाराम पिता हरिराम यादव (40), शांतिलाल पिता गणेश यादव (38), रामदेव पिता हरिराम यादव (34), प्रभुलाल पिता काशीराम यादव (30), गणेश पिता रामलखन यादव (28), दीपक पिता राधेश्याम (28), मोहन पिता दयाराम (26) सभी निवासी ग्राम कोठा को अदालत में पेश कर खंडवा जेल भेज दिया है.
आयोग ने पुलिस अधीक्षक खंडवा से प्रकरण का प्रतिवेदन तलब किया है. खंडवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि हत्या के आरोप में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. शव रखकर प्रदर्शन करने और आरोपियों के घर के सामने अंतिम संस्कार करने पर 100 लोगों के खिलाफ एफआइआर की है. घटनाक्रम की विस्तृत जांच की जा रही है.
MP News: मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले प्रशासनिक फेरबदल, 20 जिलों के आईपीएस अधिकारी होंगे इधर से उधर