MP News: उदयपुर ओर अमरावती केस के बाद बाद अब मध्य प्रदेश के खंडवा के युवक को पाकिस्तान के नम्बर से धमकी मिली है. स्टूडेंट ने नूपुर शर्मा के पक्ष में टिप्पणी की थी. दरअसल, खंडवा कोतवाली पुलिस को स्टूडेंट आर्मी संगठन के एक सदस्य की शिकायत पर अज्ञात मोबाइल आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है. युवक और उसके साथियों ने बीजेपी की पूर्व नेता नुपूर शर्मा के पक्ष में टिप्पणी की थी. जिसके कुछ दिन बाद उनके मोबाइल पर पाकिस्तान के नंबर से धमकी भरे मैसेज आने लगे थे. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस की शरण ली है.
क्या कहा हिंदू राष्ट्र युवा मंच के अशोक पालीवाल ने?
वहीं हिंदू राष्ट्र युवा मंच के अशोक पालीवाल ने इस मामले में कड़ी आपत्ति जताते हुए धमकी देने वालो पर कारवाई की मांग के साथ ही युवक की सुरक्षा की मांग की है. पालीवाल ने कहा कि इस धमकी के पीछे अंदाजा लगाया जा रहा है कि सदस्यों ने नुपूर शर्मा के पक्ष में सोशल मीडिया पर टिप्पणी की थी. अगर छोटे शहर में पाकिस्तान से धमकी आ रही है इसका मतलब है की पाकिस्तान की स्लीपर सेल काम कर रही है. जिसकी जांच होना चाहिए.
Indore News: केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर बोले- नशा मुक्ति अभियान चलाएगी सरकार
क्या कहा एसपी खंडवा विवेक सिंह ने
वही एसपी खंडवा विवेक सिंह के अनुसार स्टूडेंट आर्मी संगठन के अध्यक्ष माधव झा सदस्यों के साथ कोतवाली थाने पहुंचे. जहां वे सीएसपी पूनमचंद्र यादव से मिले. शिकायतकर्ता निवासी नाकोड़ा नगर ने पुलिस को बताया कि वह एलएलबी का छात्र है उसे 26 जुलाई की रात उन्हें अंतर्राष्ट्रीय नंबर (+ 923232247201) से वाट्सएप पर वाइस मैसेज आया. जिसमें मैसेज करने वाला गालियां देने के साथ जान से मारने की धमकी दे रहा था. जिसकी शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है और अभी जानकारी जुटाई जा रही है. वाट्सएप की जानकारी निकाल रहे हैं. जो भी टेलीफोन एजेंसी है उनसे मदद ले रहे है.