MP News: खंडवा में कांवड़ यात्रा के दौरान हुआ बवाल, पथराव की अफवाह के बाद मची भगदड़
Khandwa News: एमपी के खंडवा में सावन महीने के चलते कावड़ यात्रा निकाली जा रही थी. इसी दौरान खंडवा में शहर भ्रमण कर रही जय हिंदू राष्ट्र कांवड़ यात्रा में पथराव की अफवाह के बाद भगदड़ मच गई.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) में सावन महीने के चलते कांवड़ यात्रा निकाली जा रही थी. इसी दौरान खंडवा में शहर भ्रमण कर रही जय हिंदू राष्ट्र कांवड़ यात्रा में पथराव की अफवाह के बाद भगदड़ मच गई. इसके बाद पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज कर मामले को नियंत्रण में लिया. बताया जा रहा है कि कांवड़ यात्रा के दौरान आखिरी समय में पथराव की अफवाह पर भगदड़ मच गई, जिसे पुलिस ने बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रण में किया. घटना मंगलवार रात लगभग नौ बजे के आसपास की है.
दरअसल, शहर में घूम रही कांवड़ यात्रा शांतिपूर्वक संवेदनशील एरिया कहारवाड़ी क्षेत्र से निकल चुकी थी. इसी दौरान यात्रा के आखिरी में चल रहे कुछ युवकों पर पत्थर फैकने की अफवाह फैली. इसी अफवाह के चक्कर में हल्का सा उपद्रव हुआ, जिसे पुलिस ने लाठीचार्ज करके स्थिति को नियंत्रण में किया. फिलहाल मामला शांत है.घटना में अबतक किसी के घायल या चोटिल होने की कोई खबर नहीं है.
फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में
फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, और शहर में आवागमन सामान्य हो चुका है. हंगामे के बाद खंडवा जिला प्रशासन ने लोगों से सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट डालने या अफवाह नहीं फैलाने की अपील की है. जिला कलेक्टर ने कहा कि पूरे मामले की वीडियोग्राफी देखी जाएगी. यह अफवाह थी या इसमें किसी ने कोई हरकत की है.
जिला कलेक्टर ने मामले पर क्या कहा
इस पूरे मामले पर जिला कलेक्टर ने कहा कि वीडियो फुटेज में यदि कोई आरोपी हरकत करते पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही ऐहतियातन के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल भी मौजूद है.