Kailash Vijayvargiya Attack On Rahul Gandhi: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय (KailashVijayvargiya) ने अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Bajpayee) का उदाहरण देकर कहा कि जब उन्हें कांग्रेस ने यूएन (UN) में भेजा था, तब बीजेपी विपक्ष में थी लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी ने विदेश में भी भारत की बुराई नहीं की. जबकि उनसे पत्रकारों ने पूछा भी था कि आप विपक्ष में होने के बाद सरकार के पक्ष में क्यों बोल रहे हैं. तो उन्होंने कहा था कि में यहां भारत का प्रतिनिधित्व करने आया हूं और वहां में भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधित्व करता हूं .


खरगोन की बड़वाह विधानसभा में एक आयोजन में पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से राहुल गांधी के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) में दिए गए बयान पर सवाल किया गया तो कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कभी भी भारत के किसी नेता ने चाहे वह विपक्ष के ही क्यों न हो विदेश में जाकर भारत की बुराई नहीं की.


अटल जी ने विदेश में लिया था भारत सरकार का पक्ष!
कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी के दिवंगत नेता अटल बिहारी वाजपेयी का उदाहरण देकर कहा कि यूएन की बैठक में प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव (Narsimha Rao) ने भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी को भेजा था. अटल जी ने विदेश में जम्मू कश्मीर के विषय में भारत सरकार के किए गए कार्यों के बारे में पक्ष रखा था.



जब वहां पत्रकारों ने अटल जी से पूछा कि आप तो सरकार की खूब आलोचना करते हैं, परंतु यहां पर आप सरकार का पक्ष ले रहे हैं. तो अटल जी ने कहा कि देश में हमारी पार्टी विपक्ष में है. लेकिन यहां मैं भारत के झंडे का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं. लोकतंत्र में राजनीति में कहां विरोध करना चाहिए इस बात की समझ होना चाहिए.


नए जिले के सवाल पर विजयवर्गीय का कांग्रेस पर हमला
विजयवर्गीय ने राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए कहा कि यदि प्रजातंत्र खतरे में होता और आवाज दबाई जाती तो क्या वह बोल सकते थे. उन्हें संसद में और देश में सरकार का विरोध करने का पूरा अधिकार है. लेकिन विदेश में हमारे देश की छवि के बारे में ध्यान रखना चाहिए. वहीं बड़वाह को जिला बनाने के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस बात का अध्ययन और सभी पहलुओं पर विचार होना चाहिए कि नए जिले की सीमा क्या होगी, इसमें कौन-कौन से गांव शामिल होंगे और किस क्षेत्र को लाभ या हानि होगी.


कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपनी 15 माह की सरकार में जिला बनाने के लिए क्या किया? उन्हें जिले की मांग उस समय याद नहीं आई . 


ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh Election 2023: AAP ने MP विधानसभा चुनाव के लिए फूंका बिगुल, मुख्यमंत्री केजरीवाल बोले- सबसे बड़ी समस्या 'मामा'