Khargone News: मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय चुनाव चल रहे है. जिसे पुलिस द्वारा शांति और सफ़लतापूर्वक कराने की हर कोशिश कर रही है. जिसके चलते सूचना पर दो युवकों को बड़ी मात्रा में नकली नोट छापते हुए पकड़ा गया है. दरअसल, खरगोन पुलिस ने त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के बीच पुलिस ने लाखों रुपए के नकली नोटों की बड़ी खेप के साथ नकली नोट बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. प्रिंटर स्कैनर से नकली नोट छाप रहे दो युवकों से करीब 4 लाख रुपए के नकली नोट और उपकरण बरामद किए हैं.


सात जुलाई को पुलिस ने की थी कार्रवाई
वहीं शुक्रवार को खरगोन पुलिस ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया है. इस मामले में एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी कोतवाली को सात जुलाई को मुखबिर से शास्त्री नगर कॉलोनी में ऐडु नाम की मल्टी में नकली नोट छापे जाने की सूचना मिली थी. जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम मौके पर पहुंची. जहां पहले घेराबंदी कर मल्टी के कमरे का दरवाजा खटखटाया गया. कमरे का दरवाजा खुलने पर पुलिस टीम द्वारा अंदर जाकर देखा जहां एक कलर प्रिंटर, 4 साईज के पेपर बण्डल और नोट बिखरे पड़े थे. कमरे में प्रकाश जाधव और विक्की उर्फ विवेक दवाडे नाम के युवक युवक पकड़े गए. उन्होंने पूछताछ में बताया कि वह प्रिंटर से नकली नोट छपने का काम कर रहे थे. वहीं पुलिस टीम ने मौके से एक ही सीरीज नं. के कई नोट बरामद किए. जिसे जब्त कर लिया गया. 


MP News: बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, अपराध स्वीकार किया


दोनों आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गया मामला
वहीं पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया दोनों ही आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली खरगोन में अपराध क्रमांक 413/22 धारा 489.ए, 489.बी, 489.सी, 489.डी भादवि का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. फिलहाल नकली नोटों को चुनाव में खपाने की बात सामने नहीं आई है लेकिन पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने यह भी दावा किया है कि पूछताछ के बाद मामले में और अधिक खुलासे हो सकते हैं.


Petrol-Diesel Price Today: आज के लिए पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी, जानें- दिल्ली सहित इन राज्यों के प्रमुख शहरों में क्या है एक लीटर तेल की कीमत