खरगोन: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की एक छात्रा ने बॉलिवुड (Bollywood) के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और अजय देवगन (Ajay Devgan) को एक पत्र लिखा है. इसमें युवती ने इन दोनों एक्टर से पान मसाले का विज्ञापन (Pan Masala Advertisement) छोड़ने की मांग की है. छात्रा का कहना है कि अगर वो विज्ञापन नहीं छोड़ सकते हैं तो उसे पान मसाला के पैकेट भेज दें, जिससे वह पान मसाला खाना शुरू कर सके. इसके लिए युवती ने उन्हें पांच रुपये का मनिआर्डर भी भेजा है.
धड़कन जैन ने क्या लिखा है
प्रदेश के खरगोन जिले में रहने वाली छात्रा धड़कन जैन 19 साल की हैं. धड़कन ने ब्रदर्स डे के अवसर पर बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और सिंघम अजय देवगन से पान मसाले का विज्ञापन छोड़ने की अपील की है. इसके लिए उन्होंने दोनों अभिनेताओं को एक पत्र लिखा है. अपने पत्र में धड़कन ने लिखा है, ''नमस्कार में मध्य प्रदेश के खरगोन से धड़कन जैन हूं. महोदय मैं अपने माता-पिता की इकलौती संतान हूं महोदय आप के पान मसाला के विज्ञापन करने के निर्णय से मैं निराश हूं. पान मसाले के विज्ञापन को छोड़ने के बारे में मैं पहले आपको ट्वीट कर चुकी हूं.''
धड़कन ने अपने पत्र में लिखा है, ''24 मई को भाई-बहन का दिन है. मेरा कोई भाई-बहन नहीं है, इसीलिए मैं आप लोगों को अपना बड़ा भाई मानकर आपसे निवेदन करती हूं कि कृपया पान मसाले का विज्ञापन बंद कर दें. क्योंकि आप भारत के प्रतीक हैं और आज का युवा आपका अनुसरण कर रहा है. पान मसाले का युवाओं पर बुरा प्रभाव डालता है. उनके परिवार पर भी बुरा असर पहुंच रहा हैं.''
क्यों भेजा है 5 रुपये का मनिऑर्डर
धड़कन ने अपने पत्र के साथ पांच 5 रुपये का मनीऑर्डर भी दोनों बॉलीवुड स्टार को भेजा है. उन्होंने कहा है कि यदि पान मसाला खाना सही है तो वह खुद मुझे पान मसाला भेंट करें ताकि मैं भी पान मसाले का इस्तेमाल करना शुरू कर दूं.''
यह भी पढ़ें