इंदौर: जमीन जायजाद और संपत्ति को लेकर परिजनों में विवाद की खबरें तो आती रहती हैं. लेकिन इंदौर (Indore) के चंदन नगर थाना क्षेत्र (Chandan Nagar Police Station) में एक नए तरह का मामला सामने आया है. वहां के निवासी एक मौलाना को कुछ लोग दुआ करवाने के लिए अपने साथ ले गए. मौलाना को ले जाने वाले लोगों ने उनके साथ मारपीट कर जमीन के कागजात पर जबरन दस्तखत करवा लिए. इसके बाद वो मौलाना को बीच रास्ते में छोड़कर फरार हो गए. मौलाना ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया है. इन लोगों से पूछताछ की जा रही है.


मौलाना के साथ क्या हुआ 


यह मामला इंदौर के चंदन नगर पुलिस थाने का है. वहां दो दिन पहले एक मौलाना को कुछ युवक दुआ करने की बात कहकर अपने साथ ले गए. ये युवक मौलाना को एक गाड़ी में बैठा कर खुडेल के जंगलों में ले गए. वहां उन्हें बंदूक दिखाकर जबरन जमीन के कागजों पर दस्तखत करवाए गए. इसके बाद युवक मौलाना को बीच रास्ते में छोड़ कर फरार हो गए.वहां से किसी तरह मौलाना पुलिस के पास पहुंचे. उन्होंने चंदन नगर पुलिस को इसकी शिकायत की.इसके बाद पुलिस ने मौलाना की शिकायत पर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.


पुलिस का क्या कहना है


चंदन नगर पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी अभय नेमा ने बताया कि मौलाना और आरोपी आरिफ के बीच में एक जमीन को लेकर कुछ साल पहले एग्रीमेंट हुआ था.लेकिन वह एग्रीमेंट कैंसिल हो गया.इसके बाद आरिफ ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर मौलाना का अपहरण कर लिया. आरोपियों ने मौलाना से जबरन दस्तावेजों पर साइन करा लिए.पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में मौलाना की शिकायत पर आरिफ,मोईन,सद्दाम  और एक अन्य आरोपी को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि इन सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है. हिरासत में लिए गए लोगों के पास हथियार होने की बात सामने आई थी. पुलिस इसकी जांच कर रही है. 


ये भी पढ़ें


Ganesh Chaturthi: खंडवा जेल में कैदियों ने की भगवान गणेश की स्थापना, कहा- हो रहा है सकारात्मक ऊर्जा का संचार


Bhind Accident: भिंड में बारिश से ढही घर की कच्ची दीवार, मलबे में दबकर दो सगी बहनों की मौत