(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mandsaur News: लुटेरों को पकड़ने गए पुलिस अधिकारी पर चाकू से हमला, इंदौर रेफर, आरोपियों के अवैध मकानों पर चलेगा बुलडोजर
Mandsaur Crime News: मध्य प्रदेश के मंदसौर में लुटेरों को दबोचने गए पुलिस अधिकारी पर चाकू से हमला कर दिया गया. पुलिस अधिकारी को गंभीर हालत में इंदौर के लिए रेफर किया गया है.
MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर (Mandsaur) में लुटेरों (Robbers) ने पुलिस (Police) टीम पर हमला कर दिया. लुटेरों ने टीआई (TI) पर चाकू से वार किया, जिससे अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें मंदसौर से इंदौर (Indore) रेफर किया गया. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों (Accused) को हिरासत में ले लिया है जबकि तीसरा आरोपी फरार बताया जा रहा है.
मंदसौर कोतवाली में पदस्थ इंस्पेक्टर अमित सोनी (Inspector Amit Soni) को रात में सूचना मिली कि पांच दिन पहले दलोदा क्षेत्र में दो लाख की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो लुटेरे गरोठ थाना क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ा गंगसा में छिपे हुए हैं. सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर अमित सोनी अपनी टीम के साथ गांव की ओर रवाना हुए. गांव में पीरु नामक व्यक्ति के मकान पर छापा मारा गया. इस दौरान गांव में छिपे दो लुटेरों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में टीआई अमित सोनी गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल मंदसौर लाया गया, जहां से उन्हें इंदौर रेफर किया गया है.
आईजी संतोष कुमार सिंह ने यह बताया
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में दो लुटेरों को हिरासत में ले लिया गया है जबकि मुख्य आरोपी अभी फरार है. उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद आईजी संतोष कुमार सिंह मंदसौर के लिए रवाना हो गए.
आईजी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि टीआई अमित सोनी ने मुख्य आरोपी को पकड़ लिया था. इसके बाद शोर मचाने पर आरोपी का एक साथी मौके पर आया और उसने चाकू से टीआई पर हमला बोल दिया. आईजी के मुताबिक पांच दिन पहले आरोपियों ने दलोदा में दो लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर दोनों की पहचान हो गई थी. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस गांव पहुंची थी. बता दें कि दलोदा के आयरन व्यापारी के यहां रात में पिस्टल दिखा कर दो लाख रुपये की लूट की गई थी.
यह भी पढ़ें- Singrauli News: नशे में धुत पुलिसकर्मी ने सड़क पर जमकर किया हंगामा, वीडियो वायरल होने के बाद SP ने किया निलंबित
अपराधियों को संरक्षण देने वालों पर होगी यह कार्रवाई
बदमाशों के संरक्षण देने वाले लोगों को भी चिन्हित कर लिया गया है. आईजी के मुताबिक आरोपियों को संरक्षण देने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है. उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस महानिरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों के अवैध मकान पर बुलडोजर चलाया जाएगा.
एक मिनट से भी कम समय में लूट की वारदात
टीआई पर हमला करने वाले बदमाशों ने 51 सेकेंड में दलोदा में आयरन व्यापारी को पिस्टल दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. इस वारदात के बाद से ही पुलिस आरोपियों का पीछा कर रही थी.