(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indore News: इंदौर में रिटायर्ड जज के घर से हुई लाखों रुपये की चोरी, चोर के बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे आप
MP News : जूनी इंदौर थाना के प्रभारी योगेश सिंह तोमर ने बताया कि शुरूआती जांच में लगा कि घर का ही कोई व्यक्ति चोरी में शामिल है. पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर चोर तक पहुंची.
इंदौर: शहर में वैसे तो चोरी की वारदातें लगभग रोज ही होती हैं. लेकिन एक ऐसी चोरी की वारदात सामने आई है जहां रिटायर्ड जज (Retired judge) के घर से ही लाखों रुपये की चोरी हो गई. इस मामले में जब पुलिस (Police) ने सीसीटीवी (CCTV) की मदद से आरोपी को पकड़ा तो उसे देखकर सब हैरान हो गए. चोरी की यह घटना जूनी इंदौर थानाक्षेत्र की बैराठी कॉलोनी की है. इस कॉलोनी में अलीराजपुर से रिटायर्ड जज के घर से 5 लाख 35 हजार रुपये की चोरी हो गई थी. रिटायर्ड जज ने इसकी रिपोर्ट जूनी इंदौर थाने में दर्ज कराई थी.
कैसे पकड़ में आया चोर
जूनी इंदौर थाना के प्रभारी योगेश सिंह तोमर ने बताया कि चोरी की सूचना पाकर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि घटनास्थल को देखने से पता चला कि घर का ही कोई व्यक्ति चोरी की इस वारदात में शामिल है. पुलिस ने घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. इसमें रिटायर्ड जज का बेटा यश उर्फ गोलू ही देर रात कार की डिक्की में कुछ निकालते हुए नजर आ रहा था.
कहां रखे हुए थे पैसे
पुलिस ने जब यश उर्फ गोलू को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पहले तो वह आनाकानी करने लगा लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उसने चोरी करना कुबूल कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि पैसे उसने कार की पीछे की डिक्की में रखे हुए देख लिए थे. उस पर कुछ कर्ज था, जिसे चुकाने के लिए उसने चोरी की इस घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने चोरी का माल और कार बरामद कर यशपाल उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें
Shahdol News: पत्नी घर छोड़कर गई तो नाराज पति ने पड़ोसी को मार दी गोली, यह है पूरा मामला