Jabalpur News: जबलपुर के एक व्यापारी ने अपने मातृ भूमि का ऋण चुकाने के लिए मॉस्को में जमे-जमाये व्यापार और लग्जरी लाइफ को छोड़कर वतन वापस लौटने का फैसला किया. दरअसल यह उद्यमी का नाम विवेक गोस्वामी हैं. जिन्होंने 2013 में वतन वापसी की थी. वतन वापसी के बाद से ही उनके मन में अपने देश के लिए कुछ करने का जज्बा था.


अब उसी जज्बे को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने अपनी कहानी बताते हुए एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि, ‘मैं शुरू से फार्मा सेक्टर में था. मुझे लगता था कि जो दवाई और उपकरण अमेरिका, यूरोप और चीन से आते हैं. उन्हें भारत में क्यों नहीं बनाया जा सकता? और जब देश लौटा तो यह संकल्प लिया कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'मेक इन इंडिया' का सपना उनका भी सपना होगा.’


मेक इन इंडिया से हुए प्रभावित
जबलपुर में जन्मे विवेक गोस्वामी की हायर एजुकेशन मास्को में हुई और पढ़ाई के बाद रूस को ही उन्होंने अपना कर्म क्षेत्र बना लिया. लेकिन देश के लिए कुछ कर गुजरने की एक टीस सदा उनके मन मे थी. फिर एक संकल्प लेकर करीब 23 साल बाद उन्होंने वतन वापसी की. वापस आने के बाद उन्होंने शुरुआत में तो भारत में दवाईयां और मेडिकल उपकरण बनाकर रूस के साथ सीआईएस कंट्री (रूस से टूटकर बने 16 देश) में निर्यात शुरू किया.


इसी बीच उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मेक इन इंडिया' अभियान से प्रभावित होकर खुद की फैक्ट्री भी शुरू करने का प्लान बना लिया. आज तीन साल की मेहनत के बाद युवा उद्यमी विवेक गोस्वामी की डिस्पोजेबल मेडिकल डिवाइस का प्रोडक्शन करने वाली फैक्ट्री कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली है.
फैक्ट्री का निर्माण हुआ पूरा
जबलपुर के इंडस्ट्रियल एरिया उमरिया-डुंगरिया में विवेक गोस्वामी ने कोविड से उत्पन्न विपरीत हालातों से बाहर निकलते हुए फैक्ट्री का निर्माण अब पूर्ण कर लिया है. अपनी सारी जमा पूंजी लगाकर उन्होंने एक सपने के साथ फैक्ट्री में प्रोडक्शन शुरू करने का फाइनल काउंट डाउन स्टार्ट कर दिया है.अंतराष्ट्रीय मापदंडों के हिसाब से बनी इस फैक्ट्री में सबसे पहले आई वी कैनुला का प्रोडक्शन शुरू होगा.


एबीपी न्यूज़ से बातचीत में विवेक गोस्वामी खुद ही बताते हैं कि यह फैक्ट्री क्यों खास है? उनका कहना है कि ये मध्यप्रदेश में अपने तरह की पहली फैक्ट्री है जिसमें डिस्पोजेबल मेडिकल डिवाइस का प्रोडक्शन होगा. चूंकि उनका मैक्जिमम फोकस एक्सपोर्ट पर है, तो इससे देश की इकोनॉमी मजबूत करने के लिए डॉलर-पोंड मिलेगा. इसके साथ ही "मेक इन इंडिया प्रोडक्ट" की रूस, यूरोप, अफ्रीका सहित सेंट्रल एशिया के तमाम देशों में धूम होगी. विवेक बताते है कि उनकी फैक्ट्री मेडिकल क्षेत्र में चीनी वर्चस्व को भी तोड़ेगी. जिसका अभी दुनिया के बड़े मार्केट में कब्जा है.


'आई वी कैनुला' होगा पहला प्रोडक्ट
विवेक गोस्वामी की कंपनी का पहला प्रोडक्ट "आई वी कैनुला" है. बाद में यहां थ्री वे स्टॉप कॉक और स्पाइनल नीडल्स का निर्माण होगा. फैक्ट्री को अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधा से लैस किया गया है. असेंबली और मोल्डिंग के लिए मेडिकेटेड साफ कमरा बनाया गया है. ईटीओ स्टेरलाइज़र और स्वचालित ब्लोस्टर पैकिंग मशीन लगाई गई है. विवेक बताते हैं कि फैक्ट्री निर्माण का कुल बजट 15 करोड़ है लेकिन बाद में नवीन उत्पादों के साथ यह 20 करोड़ तक जा सकता है.


यह भी पढ़ें:


Indian Railway: रानी कमलापति से रीवा का सफर होगा और आसान, रीवांचल एक्सप्रेस के लिए रेलवे ने लिया ये बड़ा फैसला


MP में ऐसा भी गांव: 41 डिग्री की धूप में रोजाना 1 KM चलने के बाद मिलता है पीने का पानी