Leopard in Temple: बड़वानी के इस मंदिर के पास अक्सर आता है तेंदुआ, नहीं पहुंचाता किसी को नुकसान
MP News: बड़वानी में एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित भीलट देव मंदिर में एक तेंदुआ नजर आया है. उसकी तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई हैं. मंदिर से जुड़े लोगों को कहना है कि तेंदुआ कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है.
Bhilat Dev Temple: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के निमाड़ (Nimar) के बड़वानी जिले (Badwani) के ग्राम नागलवाड़ी मे प्रसिद्ध भीलट देव मंदिर पहाड़ की चोटी पर स्तिथ है. विशाल मंदिर के आस-पास जंगल से घिरे होने के कारण यहां कई तरह के वन्य प्राणियों को देखा जा सकता है. यहां मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए की एक तस्वीर कैद हुई है. यह तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है.
मंदिर के पास नजर आया तेंदुआ
दरअसल भीलट देव शिखर धाम मंदिर के प्रांगण मे टिन शेड में भक्तों के दर्शन के लिए बनाई गई रेलिंग के पास तेंदुआ नजर आया है. सीसीटीवी के वीडियो में देर रात में तेंदुआ घूमते हुए दिखा दे रहा है. वहीं यह मंदिर जंगल क्षेत्र से घिरे होने के कारण यहां कई तरह के वन के जीव नजर आते हैं. हालांकि ऐसा पहली बार हुआ है ज़ब किसी तेंदुए को मन्दिर के आस पास देखा गया है.
तीन-चार दिन पहले का मामला
भीलट देव मंदिर समिति के सदस्य दिनेश यादव ने बताया कि वैसे तो अक्सर यहां तेंदुए को घूमते देखा गया है लेकिन ये किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता है. सीसीटीवी के वीडियो में जो देर रात मे तेंदुआ घूमता हुआ नजर आ रहा है. वहीं यह वीडियो मंदिर परिसर का ही हैं जो कि 3 से 4 दिन पुराना है. आपको बता दें कि निमाड़ के बड़वानी जिले के ग्राम नागलवाड़ी मे प्रसिद्ध भीलट देव मंदिर पहाड़ की चोटी पर स्तिथ है यहीं मंदिर के परिसर में एक तेंदुआ नजर आया था. तेंदुए की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था.
यह भी पढ़ें: