Chhindwara News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों (पति-पत्नी) की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े थे. इस दौरान पेड़ पर बिजली गिर गई. आकाशीय बिजली में दंपति झुलस गए. इससे उनकी मौत हो गई. पति-पत्नी की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया. यह घटना छिंदवाड़ा की मोहखेड तहसील के ग्राम पटनिया की है.
खेत में दवाई लगाने गए थे पति-पत्नी
सावरी चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम पटनिया के ग्रामीणों ने बताया कि 45 साल के अटल चंद्रवंशी अपनी 40 साल की पत्नी अनिता चंद्रवंशी के साथ अपने खेत में दवा का छिड़काव करने गए थे. इस दौरान अचानक मौसम बिगड़ा और तेज बारिश होने लगी. इसके बाद वह खेत में लगे एक पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए. इस दौरान जमकर गर्जना हुई और अचानक बिजली पेड़ के ऊपर गिर गई. इससे पेड़ के नीचे खड़े पति-पत्नी बुरी तरह से झुलस गए. उन्होंने खेत में ही दम तोड़ दिया.
किसानों ने दी सूचना
बिजली गिरने की घटना के तुरंत बाद आसपास के खेतों में मौजूद कुछ किसान अटल चंद्रवंशी के खेत पर पहुंचे. वहां उन्होंने पति-पत्नी को पेड़ के नीचे घायल अवस्था में पड़ा हुआ पाया. तत्काल उन्होंने अन्य लोगों को इसकी सूचना दी. लोगों ने जब मौके पर जाकर देखा तो उनकी सांसें थम चुकी थीं. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें: