Madhya Pradesh News: ट्रेन के एसी क्लास में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर आई है. एसी कोच में यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए रेल प्रशासन ने पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मंडल जबलपुर, भोपाल और कोटा की 30 जोड़ी ट्रेनों में लिनेन (चद्दर, तौलिया, लिहाफ) और कंबल देना चालू कर दिया है. इसका मतलब है कि अब यात्रियों को यात्रा के दौरान अपना बेड रोल लेकर नहीं जाना होगा. जबलपुर मंडल की 19 जोड़ी ट्रेनों में यात्रियों को यह सुविधा मिल सकेगी. यहां बता दें कि कोरोना काल में करीब दो साल तक रेलवे ने यह सुविधा बंद कर रखी थी. इसकी वजह से यात्रियों को खुद कंबल और बेडशीट लेकर जाना पड़ता था. 


इन ट्रेनों में बहाल हुई पुरानी सुविधा 
जबलपुर मंडल की जिन ट्रेनों में सुविधा चालू की गई है. उनमें जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस, जबलपुर-इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस,जबलपुर-अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस, जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस शामिल है. इसके अलावा जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस, जबलपुर-नागपुर-जबलपुर, अमरावती एक्सप्रेस, जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस, जबलपुर- हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस, रीवा-डॉक्टर अंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस, रीवा-इतवारी-रीवा एक्सप्रेस में भी लिनेन मिलेगा जिसके साथ ही पुरानी सुविधा बहाल होगी.


Rahul Gandhi video: राहुल गांधी से जुड़ा वीडियो शेयर करने पर Chhattisgarh में BJP सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर समेत 5 पर FIR


इन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा
बता दें कि रीवा-रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, जबलपुर-हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस, जबलपुर-यशवंतपुर-जबलपुर एक्सप्रेस, जबलपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-जबलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस में बदलाव किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-जबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस, जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर स्पेशल ट्रेन, जबलपुर-कोयंबटूर-जबलपुर स्पेशल ट्रेन, जबलपुर-पुणे-जबलपुर स्पेशल ट्रेन सहित रीवा-सीएसएमटी रीवा स्पेशल ट्रेन में भी लिनेन और एसी की सुविधा मिलेगी.


MP Urban Body Election 2022: मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी, 13 हजार से अधिक बूथों पर कल होगा मतदान