Bhopal News: उमा भारती का शराब के दुकानदारों में 'खौफ', काफिला देख गिराया शटर
उमा भारती ने कहा कि अब शराब नीति हम सब मिलकर बनाएंगे. तय हुआ है कि मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सभी आपस में परामर्श कर एक मत होकर शराब नीति बनाएंगे.
Bhopal News: शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का खौफ अब शराब दुकानदारों में साफ तौर पर दिखने लगा है. बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती के काफिले को देख अब शराब दुकानदार अपनी दुकान की शटर गिराने लगे हैं.
दरअसल गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती पिपरिया अल्प प्रवास पर पहुंचीं थी. उनका काफिला पिपरिया के इतवारा बाजार स्थित शराब दुकान के पास पहुंचा उससे पहले ही शराब दुकानदार ने अपनी शराब दुकान की शटर गिरा दिया. हालांकि उमा भारती का काफिला इस दुकान पर नहीं रुका.
'मिलकर बनाएंगे शराब नीति'
पिपरिया में पूर्व मुख्यमंत्री मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुईं. इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों के सवालों का जबाव देते हुए कहा कि अब शराब नीति हम सब मिलकर बनाएंगे. तय हुआ है कि मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सभी आपस में परामर्श कर एक मत होकर शराब नीति बनाएंगे.
'शस्त्र के लिए सरकार देती लाइसेंस'
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भोपाल साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के चाकू रखने के बयान पर कहा कि संसार में शस्त्री वर्जित नहीं है. वैध शस्त्र के तो लाइसेंस मिलते हैं सरकार ही लाइसेंस देती है. हां लेकिन हिंसा वर्जित है. हिंसक भाव नहीं होना चाहिए. बाकी शस्त्र के तो वैध लाइसेंस ही मिलते हैं.
'प्रचंड मतों से जीतेगी बीजेपी'
पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा कि साल 2023 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रचण्ड मतों से जीतेगी. कांग्रेस को महज 20 सीटें ही मिलेगी. आगामी चुनाव में उमा भारती की भूमिका पर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं अपनी भूमि स्वयं तय करती हूं. जैसे राम मंदिर, घुसपैठ के खिलाफ, जैसे तिरंगा. बाकि राजनीतिक भूमिका तो पार्टी ही तय करेगी.
ये भी पढ़ें