MP Urban Bodies Elections: पार्षद चुनाव से 12 दिन पहले सागर में ईसाई BJP नेता बना हिंदू, बताई ये वजह
Sagar News: मध्य प्रदेश के सागर में मकरोनिया नगर पालिका से पार्षद का चुनाव लड़ रहे बीजेपी के एक ईसाई उम्मीदवार ने कलेक्टर को शपथ पत्र देकर हिन्दू धर्म अपना लिया.
Madhya Pradesh Urban Body Election 2022: मध्य प्रदेश (MP) के सागर जिले (District Sagar) की मकरोनिया नगर पालिका ( Makroniya Nagar Palika Parishad) के एक ईसाई उम्मीदवार (Christian Candidate) ने मतदान (Voting) से 12 दिन पहले हिन्दू धर्म अपना लिया. धर्म परिवर्तन करने वाले विविन टोप्पो (Vivin Toppo) बीजेपी उम्मीदवार (BJP Candidate) है. विविन टोप्पो ने कलेक्टर को एक शपथपत्र देकर घर में हिन्दू परम्परा से पूजा कराई और वीडियो भी जारी किए.
सागर के उपनगर मकरोनिया के वार्ड नंबर 15 (गोपेश्वर वार्ड) से टोप्पो पार्षद का चुनाव (Councilor Election) लड़ रहे है. विविन टोप्पो ने बताया कि वह बचपन से ईसाई धर्म से जुड़े रहे हैं लेकिन उनके पूर्वज सनातन धर्म को मानने वाले गौंड आदिवासी थे. गौंड अनुसूचित जनजाति में आते हैं, इसलिए वह अपनी घर वापसी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब वह अपनी आस्था के चलते बिना प्रलोभन और भय के ईसाई धर्म छोड़कर सनातन धर्म से जुड़ रहे हैं. साथ ही पार्ष उम्मीदवार ने कहा कि धर्म परिवर्तन की कानूनी प्रक्रिया वह जल्द पूरी करेंगे.
विविन टोप्पो ऐसे बने ईसाई से हिन्दू
विविन टोप्पो ने शुक्रवार को धर्म परिवर्तन संबंधी कानूनी प्रक्रिया के लिए कलेक्टर को एक शपथ पत्र दिया. आगे की कानूनी कार्रवाई वह जल्द पूरी करेंगे. उन्होंने पुरोहितों को घर में बुलाकर उनसे धार्मिक अनुष्ठान कराया. वीडियो में विविन टोप्पो अपने सहयोगी के साथ पंडित द्वारा मंत्रोच्चारण कराकर पूजा-पाठ करते दिख रहे हैं. पंडित ने विविन से धर्म परिवर्तन का कारण पूछा तो उन्होंने कहा, ''मुझे हिंदू धर्म पसंद है, मेरे पूर्वज हिंदू थे, इसलिए हिंदू धर्म अपना रहा हूं.''
यह भी पढ़ें- MP Panchayat Chunav 2022: एमपी में 8 साल बाद पंचायत चुनाव के लिए हो रही वोटिंग, सीहोर में लोगों में दिख रहा उत्साह
विविन टोप्पो ने कहा कि उनके परिवार की जड़ें सनातनी ही हैं और उन्हें यह धर्म, इसकी विविध संस्कृति और पवित्रता की वजह से पसंद है. विविन टोप्पो के इस कदम की कोई स्थानीय लोग सराहना कर रहे हैं. कुछ लोग उनके अनुष्ठान में शामिल भी हुए. कुछ समर्थकों ने विविन टोप्पो की जीत की कामना भी की.
यह भी पढ़ें- Sagar News: सागर में मेयर प्रत्याशी के सामने फेल हुआ हैंडपंप, सामने आई पेयजल की समस्या, जानें पूरा मामला